मॉल में शॉपिंग करने वाले लोगों से ठगी करने वाला फर्जी कॉल सेंटर आया गिरफ्त में

फरीदाबाद | फरीदाबाद के सेक्टर- 37 में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाला गिरोह क्राइम ब्रांच के पकड़ में आया है. इस गिरोह में 5 लड़कियो समेत 7 लोगों को पकड़ा गया है. क्राइम ब्रांच के एसीपी अनिल कुमार ने बताया कि ये सभी मॉल में शॉपिंग करने वालों को अपना टारगेट बनाते थे. इसका मुख्य आरोपी चेतन अपने एक दोस्त जो कि मथुरा शॉपिंग मॉल में काम करता था और वहाँ के लोगों की डिटेल भेजता था और फिर शुरू होता था ठगी का खेल.

Phone Par Dhamki

फिलहाल पुलिस की एक टीम मथुरा के आरोपी को गिरफ्तार करने गयी है. इसके अलावा, अनिल कुमार ने बताया कि ये आरोपी लोगों की डिटेल लेकर उन्हें कॉल करते थे और जो प्रोडक्ट्स उन्होंने खरीदे होते थे. स्वयं को इन प्रोडक्टस का प्रतिनिधि बनाकर लोगों को लकी कस्टमर बनाकर उन्हें दूसरे प्रोडक्ट्स सस्ते दामों में और भारी छूट के साथ देने की बात कहकर उनसे एडवांस पेमेंट अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा लेते थे. इस प्रकार लोगों को ठगा जाता था.

इसके अलावा छानबीन में क्राइम ब्रांच को एक रजिस्टर मिला है जिसमे आरोपियों कि ठगी का पूरा ब्यौरा है. इसके साथ- साथ 12 मोबाइल, एक लैपटॉप भी मिला जिसकी जांच क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है. कमिश्नर ओपी सिंह ने लोगों को किसी भी अनजान से अपना मोबाइल नंबर साझा न करने को कहा और शॉपिंग मॉल में किसी भी सर्वे फार्म को भरने को भी मना किया. इससे ठगी के शिकार होने से बच सकते हैं. इसके साथ ही यह भी कहा कि फोन पर किसी भी लुभावने ऑफर को सुनकर कोई एडवांस पेमेंट न करें. सचेत रहें, सुरक्षित रहें. फिलहाल सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है और मुख्य आरोपी को 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!