फरीदाबाद का गाजियाबाद- नोएडा से होगा सीधा जुड़ाव, जल्द तैयार होगा प्रोजेक्ट का डीपीआर

फरीदाबाद | गाजियाबाद- नोएडा और फरीदाबाद को जोड़ने वाले एफएनजी प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करने का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है. फरीदाबाद को नोएडा और गाजियाबाद से जोड़ने के लिए एफएनजी प्रोजेक्ट पर काम किया जाना है. इसके लिए कनेक्टिविटी देने के लिए फरीदाबाद से काफी समय से इंतजार किया जा रहा है. अब इस पर प्रयास चल रहा है. परियोजना के तहत ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 89 में मास्टर रोड से गांव लालपुर होते हुए सेक्टर 167ए- 168 तक सड़क बनाई जानी है. यह सड़क करीब 10 किमी लंबी होगी.

Express Way

यमुना नदी पर बनाया जाएगा पुल

यमुना नदी पर करीब 650 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा. सड़क को सिक्स लेन बनाया जाएगा. गांव लालपुर के पास यमुना नदी और बुढ़िया नाले पर छह लेन का पुल बनाया जाएगा. डीपीआर तैयार करने के लिए पीडब्ल्यूडी ने दिसंबर की शुरुआत में टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी थी. अब टेंडर खोले गए हैं, जिसमें 7 कंपनियों ने आवेदन किया है. डीपीआर तैयार करने के लिए कंपनी को 6 माह का समय दिया जायेगा.

डीपीआर में होगा ये सब काम

प्रोजेक्ट के लिए कितनी जमीन का अधिग्रहण करना होगा और कितना मुआवजा देना होगा, इसकी पूरी जानकारी डीपीआर में शामिल होगी. डीपीआर में प्रोजेक्ट की लागत, उसका रूट, सड़क की सही लंबाई- चौड़ाई, मिट्टी परीक्षण, यमुना पर बनने वाले पुल की लंबाई- चौड़ाई, रास्ते में आने वाली बाधाएं आदि का सर्वे कर पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी. इसके साथ ही भूमि अधिग्रहण रिपोर्ट भी तैयार करनी होगी.

अधिकारी ने कही ये बात

डीपीआर के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कंपनी को भूमि अधिग्रहण आदि की जानकारी के साथ डीपीआर तैयार करने के लिए छह महीने का समय दिया जाएगा. सात कंपनियों ने आवेदन किया है. सात माह में उनके दस्तावेजों का सत्यापन पूरा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी- प्रदीप सिंधु, पीडब्ल्यूडी ईएक्सईएन

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!