हिसार एयरपोर्ट से अप्रैल में शुरू होगी हवाई उड़ान, इन शहरों के लिए उड़ेंगे जहाज

हिसार | हरियाणा के हिसार जिले के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया है कि इसी साल अप्रैल माह से हिसार एयरपोर्ट से देश के विभिन्न प्रमुख शहरों के लिए हवाई उड़ान शुरू होगी. इस संबंध में आज एलिनेस- एयर कंपनी के अधिकारियों के साथ विस्तार से बातचीत हुई हैं और जल्द ही इस कंपनी के साथ MoU किया जाएगा.

Hisar AirPort

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जिनके पास सिविल एविएशन विभाग का प्रभार भी है. उन्होंने आज यहां सिविल एविएशन एवं एलिनेस- एयर कंपनी के अधिकारियों की सयुंक्त बैठक की अध्यक्षता करने के बाद जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में यह एयर कनेक्टिविटी ‘स्टेट वीजीएफ (वायबल गैप फंडिंग)’ के कांसेप्ट पर होगी ताकि यात्रियों को ज्यादा किराए का भुगतान न करना पड़े.

इन शहरों के लिए शुरू होगी हवाई उड़ान

उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट, हिसार से चंडीगढ़, कुल्लू, जम्मू, दिल्ली, जयपुर और अहमदाबाद रूट पर 70 सीटर हवाई जहाज चलाने की योजना है. हवाई उड़ान शुरू होने के तीन महीने बाद इन रूटों पर दोबारा समीक्षा की जाएगी और यात्रियों की मांग के अनुसार अंबाला, लखनऊ और वाराणसी के लिए भी हवाई उड़ान शुरू की जाएगी.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट से हवाई उड़ान शुरू होने पर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे. एयरपोर्ट के आस-पास नए उद्योग लगेंगे, जिससे हजारों लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर बनेंगे. डिफेंस से लेकर अन्य उद्योग लगने से प्रदेश में राजस्व के स्त्रोत बढ़ेंगे और आर्थिक रूप से हरियाणा और अधिक समृद्ध बनेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit