हरियाणा में BSP ने घोषित किया अपना दूसरा लोकसभा प्रत्याशी, फरीदाबाद में दिलचस्प हुआ चुनाव

फरीदाबाद | लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सभी 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है, जबकि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार चल रहा है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने करनाल के बाद फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है.

Kishan Thakur BSP

 

किशन देंगे कृष्ण पाल को टक्कर

पंजाब और हरियाणा के बीएसपी प्रभारी रणधीर सिंह ने ग्रेटर फरीदाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से किशन ठाकुर के नाम का ऐलान किया. इस दौरान बसपा की जिला कार्यकारिणी व कार्यकर्ताओं ने भी उनके नाम का स्वागत करते हुए ठाकुर जिंदाबाद के नारे लगाए.

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी ने कृष्ण पाल गुर्जर को फिर से प्रत्याशी घोषित किया है. वहीं, बीएसपी की ओर से उन्हें चुनावी रण में चुनौती देने के लिए किशन ठाकुर ताल ठोकेंगे. ऐसे में फरीदाबाद लोकसभा सीट पर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा और यह देखना दिलचस्प रहेगा कि मतदाता किसके सिर पर जीत का सेहरा बांधते हैं.

नामी पहलवान के बेटे

ओल्ड फरीदाबाद निवासी किशन ठाकुर अपने समय के नामचीन पहलवान रहे ठाकुर लीला सिंह के बेटे हैं. अपने राजनीतिक करियर के शुरुआती 25 साल कांग्रेस में बिताने वाले किशन ठाकुर ने 2014 में भाजपा ज्वाइन कर ली थी. 10 साल बीजेपी में रहने के बाद उन्होंने 5 महीने पहले BSP का दामन थाम लिया था और अब पार्टी ने उन्हें फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!