हरियाणा में किसानों के लिए आफत, इस दिन बनी बारिश की संभावना; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम का मिजाज फिर से बदलने की संभावना है. मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में बरसात की संभावना जताई है, अगर बरसात होती है तो किसानों के लिए काफी समस्या हो सकती है. दरअसल, मौजूदा समय में गेहूं की कटाई जोरों पर है और लगभग सभी किसान गेहूं की कटाई में व्यस्त हैं. आईए जानते हैं मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में क्या कहा है…

weather barish 1

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि हरियाणा में लगातार 2 पश्चिमी विक्षोभों के आंशिक प्रभाव के कारण 15 अप्रैल तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान 12 अप्रैल तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और रुक- रुक कर हवाएं चलने के आसार हैं. इससे लोगो को गर्मी से काफी हद तक रात मिलेगी.

भारी बारिश की संभावना

मौसम बाद में आगे बताया है कि एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम का मिजाज बदलेगा. इससे रात में प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हवाओं और गरज- चमक के साथ रुक- रुक कर हल्की बारिश देखने को मिलेगी. 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक इस दौरान कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की भी संभावना है. साथ ही, दिन के तापमान में हल्की गिरावट और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.

गर्मी से मिलेगी राहत

दूसरी तरफ हरियाणा के कई जिलों में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जिस वजह से गर्मी का भी एहसास हो रहा है. मौसम का मिजाज बदलता है तो गर्मी से लोगों को काफी हद तक राहत मिल सकती है. हालांकि, यह बरसात किसानों के लिए समस्या उत्पन्न कर सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!