अरावली में बनेगा लेपर्ड कंजर्वेशन कॉरिडोर, रूट प्लान तैयार; ये रहेगी विशेषता

फरीदाबाद | हरियाणा में जल्द ही तेंदुए के लिए एक विशेष कॉरिडोर बनाया जाएगा. राज्य के अरावली वन खंड में 15 किलोमीटर लंबा लेपर्ड कंजर्वेशन कॉरिडोर बनाने की तैयारी है. इसे लेकर काफी समय से प्रक्रिया चल रही थी. वर्तमान में अरावली क्षेत्र में तेंदुओं की संख्या लगभग 50 है. इसे बढ़ाने और पर्यटकों को आकर्षित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Tendua

रूट प्लान किया गया तैयार

राजस्थान के झालाना तेंदुआ अभयारण्य की तर्ज पर अरावली कायाकल्प बोर्ड अरावली के स्थायी संरक्षण के लिए काम कर रहा है, इसके लिए रूट प्लान तैयार है. अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र से दमदमा झील तक लगभग 15 किमी लंबे वन्यजीव क्षेत्र का विकास किया जा रहा है. इन क्षेत्रों में पानी आदि की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सोलर पंप लगाए जाएंगे. घास के मैदान के विकास और झाड़ियों को हटाने के बाद स्वदेशी प्रजातियों और पौधों को विकसित किया जाएगा.

जल्द पेश की जाएगी कार्ययोजना

खास बात यह है कि जिप्सी सफारी की व्यवस्था के साथ ही पर्यटकों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसके अलावा, यहां जंगली जानवर और पक्षी भी बड़ी संख्या में हैं. यहां विदेशी पक्षी भी हर साल बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. जोकि मंजर देखने लायक होता है. फिलहाल, जल्द ही जीएमडीए का एक प्रतिनिधिमंडल इस उद्देश्य से अध्ययन दौरे पर जाएगा और एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर वहां प्रस्तुत की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!