भिवानी- महेंद्रगढ़ सीट से सांसद बनने की राह नहीं आसान, अभी से 5 दावेदार हुए सक्रिय

महेंद्रगढ़ | अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं, अगले साल विधानसभा चुनाव हरियाणा में भी होने हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेता भी सक्रिय हो चुके हैं. मौजूदा समय भिवानी- महेंद्रगढ़ सीट से सांसद बनने की चाहत लेकर 5 चेहरे जनता के बीच समय गुजारने लगे हैं. जिसमें 2 चेहरे बीजेपी के और 3 चेहरे कांग्रेस से जुड़े नेताओं के सामने आ रहे हैं.

BJP Vs Congress INC

बीजेपी से ये नेता आ रहे सामने

पिछली दो योजनाओं से लगातार सांसद रहे बीजेपी नेता चौधरी धर्मबीर सिंह तीसरी पारी खेलने की तैयारी में हैं. वह इन दिनों जिले के गांवों में जनसंवाद के बहाने जनता से संवाद बढ़ा रहे हैं. दूसरी ओर, नांगल चौधरी विधायक डॉ. अभय सिंह यादव का नाम सामने आ रहा है. हालांकि, उन्होंने अभी तक इस बारे में खुलकर नहीं कहा है, लेकिन उनके मन में सांसद बनने का ख्याल जरूर पनप रहा है. इसी वजह से उन्होंने पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र से बाहर जिला स्तरीय रैली करने का ऐलान किया है. उनकी राह में सबसे बड़ी बाधा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता, मंत्री और विधायक बने हुए हैं.

कांग्रेस से जुड़े ये हैं नाम

कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेताओं में सबसे पहला नाम पूर्व सांसद श्रुति चौधरी का आता है. हालांकि, टिकट मिलने में सबसे बड़ी बाधा विधायक राव दानसिंह और पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह हैं. फिलहाल श्रुति की मां श्री किरण चौधरी की भी सोनिया गांधी पर मजबूत पकड़ है, इसलिए इस बात की संभावना कम है कि श्रुति का टिकट कटेगा. फिर भी इस बात को ध्यान में रखते हुए कि श्रुति चौधरी लगातार 2 बार यह सीट हार चुकी हैं. वैसे, राव दानसिंह अपने करीबी पूर्व सीएम चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के सहारे अपनी नैया पार लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने साल 2014 में इस सीट पर चुनाव लड़ा था. उस वक्त वे दूसरे स्थान पर रहे थे और सवा तीन लाख वोट हासिल किए थे, जो कुल वोटों का 26.70 फीसदी था. इन आंकड़ों और अपने शिक्षण संस्थान के दम पर वे न सिर्फ यदुवंशी जिले में बल्कि आसपास के अन्य जिलों में भी विस्तार कर मजबूत पकड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल यह आने वाला वक्त ही बताएगा की असली दावेदार कौन होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!