BJP नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह का बड़ा बयान, बोले- तीसरी बार सरकार बनानी है तो JJP को करना होगा फ्यूज

जींद | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नए प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी अभिनंदन समारोह में शनिवार को जींद पहुंचे. इस दौरान मंच पर उनके साथ जींद से बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्ढा, सोनीपत से बीजेपी सांसद रमेश कौशिक, केन्द्रीय मंत्री रहे चौधरी बीरेंद्र सिंह समेत कई अन्य नेता मौजूद रहें. मंच से संबोधित करते हुए बीरेंद्र सिंह ने एक बार फिर गठबंधन सरकार में शामिल JJP पार्टी पर जमकर निशाना साधा है.

birender singh

JJP को करना होगा फ्यूज: बिरेंदर

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान उतार कर बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है, ठीक उसी तरह अगर हरियाणा में भी चंद्रयान उतारना है तो JJP को फ्यूज करना होगा. ये पार्टी का सिर्फ नुकसान करेंगे. अगर इनके साथ गठबंधन रहा तो 20 सीटों पर भी जीत नहीं मिलेगी.

बिना नाम लिए डिप्टी सीएम पर निशाना

बीरेंद्र सिंह ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधते हुए कहा कि वह राजनीतिक भ्रष्टाचारी है. प्रदेश की जनता इनका विरोध कर रही है और इनके पल्ले कुछ नहीं बचा है. ये लोगों के बीच जाकर कहते हैं कि 46 विधायक जितवा दो, नया मुख्यमंत्री बनाकर देंगे और बीजेपी नेताओं के बीच बैठकर गठबंधन बनाए रखने की बात कहते हैं.

उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि BJP पार्टी के फैसले कहां से होते हैं लेकिन कहीं उन्हें अपनी बात रखने का मौका मिलेगा तो वे कहना चाहेंगे कि भाजपा के 99 फीसदी कार्यकर्ता नहीं चाहते कि इनके साथ गठबंधन रखा जाए. अगर मेरी सलाह गलत है तो बेशक मत मानना. लेकिन तीसरी बार हरियाणा में भाजपा को सरकार बनानी है तो मेरी बात मानने में ही फायदा है. बता दें कि चौधरी बीरेंद्र सिंह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि आने वाले चुनावों में BJP-JJP गठबंधन रहता है तो वे भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कह देंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!