फरीदाबाद में 3000 से अधिक कर्मचारी सड़कों पर उतरे, क्या था पूरा मामला

फ़रीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सोमवार से बैंक यूनाइटेड फोरम ऑफ इंडिया के आह्वान पर जिले में कार्य कर रहे लगभग 3500 बैंक कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है. बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण बैंकों में कामकाज पूर्ण रूप से ठप हो गया और बैंक उपभोक्ताओं को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. हड़ताल में शामिल बैंक कर्मचारियों ने अपनी-अपनी बैंक शाखाओं के सामने ही नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया.

Protest Virodh Image

कर्मचारियों के साथ सरकार कर रही अन्याय

पंजाब नेशनल बैंक फरीदाबाद सर्कल के प्रधान प्रमोद मंगला एवं सचिव नवीन वोहरा ने जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध सभी बैंक कर्मी 2 दिनों के लिए हड़ताल पर हैं. एक दूसरे में बैंकों का विलय करना, बैंकों का निजीकरण व केंद्र सरकार की श्रम नीतियां इस हड़ताल एवं विरोध का मुख्य कारण है. बैंक कर्मचारियों के साथ सरकार अन्याय कर रही है.

चार सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में कर्मचारी कर रहे हड़ताल

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले ही भारत के 4 सरकारी बैंकों को निजी बैंक बनाने की घोषणा की थी. इन बैंकों में सेंट्रल बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र शामिल है. फरीदाबाद में लगभग 300 से ज्यादा बैंक शाखाएं हैं और इन सभी बैंक शाखाओं में कुल मिलाकर लगभग 3500 कर्मचारी कार्य करते हैं. यह सभी कर्मचारी सरकार के इस फैसले के विरुद्ध है और इसलिए हड़ताल कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि यदि सरकार ने इस निर्णय को रद्द नहीं किया तो यह हड़ताल आगे भी जारी रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!