फरीदाबाद को मिलेगी 3 रेलवे स्टेशनों के नए भवन की सौगात, PM मोदी 26 फरवरी को करेंगे शिलान्यास

फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है. यहां जिले के न्यू टाउन रेलवे स्टेशन, बल्लभगढ़ और पलवल रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदलने जा रही है. इसके अलावा, जनौली रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा. 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उपरोक्त प्रोजेक्ट्स का रिमोट के जरिए शिलान्यास करेंगे.

Railway Food Stal

स्टेशन अधीक्षक संजय राघव ने बताया कि शहर के बीचोंबीच स्थित न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर सिर्फ ईएमयू ट्रेनों का ठहराव होता है. इस स्टेशन पर इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले लोगों और दिल्ली के सदर सहित विभिन्न बाजारों में आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या अधिक रहती है, लेकिन यहां पर जनसुविधाओं का भारी टोटा है.

15 करोड़ रूपए होंगे खर्च

उन्होंने बताया कि इस स्टेशन पर न तो यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल है और न ही शौचालयों समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं हैं. वहीं, रेलवे कर्मचारियों के लिए भी पर्याप्त भवन नही है. इसे देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा यहां नए भवन का निर्माण किया जा रहा है. इस पर 15 करोड़ की लागत राशि खर्च होगी. बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन का भी नया भवन बनाया जाएगा.

आगरा हाइवे पर आवागमन होगा आसान

पलवल रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अरूण सिंह ने बताया कि पलवल स्टेशन का भवन काफी पुराना हो चुका है और इसका नए सिरे से निर्माण किया जाएगा. इसके निर्माण पर 15 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होगी. अब स्टेशन पर यात्रियों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही, जनौली रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा, जिससे बघौला और आगरा हाइवे की तरफ आवागमन आसान हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!