फरीदाबाद शहर के लिए अच्छी खबर, दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड़ पर ये है ताजा अपडेट

फरीदाबाद | हरियाणा की मनोहर सरकार NCR क्षेत्र के शहरों को नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे से जोड़ने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में फरीदाबाद शहर को दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट करने पर शुरू हुआ काम अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. यहां सेक्टर- 9 में बनाई गई एलिवेटेड रोड़ के नीचे सर्विस रोड़ का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. यहां पर 6 लेन सड़क का निर्माण किया गया है. दोनों कैरिज- वे पर सड़क का निर्माण हो चुका है और अब उसके दोनों तरफ सुरक्षा के लिए ग्रिल आदि लगाने का काम चल रहा है.

यह भी पढ़े -  Faridabad Court Jobs: जिला न्यायालय फरीदाबाद में आई स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, फटाफट करें आवेदन

express way

बता दें कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड़ के तहत फरीदाबाद में बाईपास सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर 12 लेन की गई है. सिक्स लेन की मुख्य सड़क के साथ- साथ दोनों तरफ 3- 3 लेन की सड़क का निर्माण किया गया है. इसके साथ ही, सभी मुख्य चौराहों पर अंडरपास व फ्लाईओवर का निर्माण भी किया जा रहा है. सेक्टर- 9 के पास लगभग 1,700 मीटर लंबी एलिवेटेड सड़क का निर्माण किया गया है.

यह भी पढ़े -  Faridabad Court Jobs: जिला न्यायालय फरीदाबाद में आई स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, फटाफट करें आवेदन

पिलर बनाकर गार्डर रखने का काम पूरा

यह लिंक रोड़ सेक्टर- 14 से शुरू होकर सेक्टर- 8 और 9 के डिवाइडिंग रोड़ तक बनाई गई है. इसके लिए पिलर बनाकर गार्डर रखने का काम पूरा कर लिया गया है. अब ऊपर के हिस्से में फिनिशिंग का काम चल रहा है. वहीं, एलिवेटेड रोड़ के नीचे सर्विस रोड़ का काम पूरा होने पर जल्द ही वाहनों का आवागमन शुरू होने से लोगों को राहत मिलने जा रही है.

यह भी पढ़े -  Faridabad Court Jobs: जिला न्यायालय फरीदाबाद में आई स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, फटाफट करें आवेदन

2 जगह पर यू- टर्न की सुविधा

एलिवेटेड सड़क के नीचे दो जगहों पर यू- टर्न की सुविधा भी दी गई है. NHAI के एक अधिकारी ने बताया कि सेक्टर- 9 के पास एलिवेटेड सड़क के नीचे सर्विस रोड बनाने का काम किया जा रहा हैं और बहुत जल्द यहां वाहन दौड़ते हुए दिखाई देंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit