फरीदाबाद में अजरौंदा फ्लाइओवर पर सड़क मरम्मत का काम शुरू, वाहन चालक इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल

फरीदाबाद | दिल्ली- एनसीआर में शामिल हरियाणा के फरीदाबाद जिले से वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है. यदि आप भी फरीदाबाद में सफर करने की योजना बना रहे हैं तो घर से निकलने से पहले इस खबर को ध्यान से पढ़ लें अन्यथा ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ सकता है. बता दें कि नेशनल हाईवे पर अजरौंदा से नीलम चौक की तरफ जाने वाले नीलम फ्लाईओवर की एक साइड निर्माण कार्य (रिपेयर) के चलते 23 सितंबर यानि आज से से वाहनों के लिए बंद कर दी गई है.

Road Repair

गढ्ढों में तब्दील हुई सड़क

नीलम फ्लाईओवर पर सड़क गढ्ढों में तब्दील हो चुकी है. ऐसे में फरीदाबाद मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (FMDA) द्वारा फ्लाईओवर की सड़क मरम्मत करने का फैसला लिया गया है. जिसके चलते अजरौंदा फ्लाईओवर की एक साइड पूरी तरह से बंद रहेगी. यातायात पुलिस द्वारा फ्लाईओवर की दूसरी साइड को दो हिस्सों में बांटकर वाहनों के आवागमन की व्यवस्था की गई है.

इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल

डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि सड़क निर्माण के चलते अपने सफर को आसान बनाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करें. उन्होंने बताया कि वाहन चालक एडवाइजरी के मुताबिक वैकल्पिक मार्गों का चयन कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि वाहन चालक अपनी सुविधानुसार बाटा, ओल्ड या बड़खल फ्लाईओवर का उपयोग कर सकते हैं. वहीं, किसी तरह की जानकारी और यातायात की परेशानी से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर 9582200138/ 0129- 2225999 पर संपर्क कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!