फरीदाबाद: 2 दिनों तक शहर में बंद रहेगी पानी की आपूर्ति, जाने क्यों

फरीदाबाद । बड़खल झील भरने के लिए फरीदाबाद स्मार्ट सिटी कि और से बनाये जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रोजेक्ट में रैनीवेल लाइन कि वजह से बाधा आ रही है. इसलिए इस लाइन को शिफ्ट किया जायेगा. जिससे 2 दिनों तक पानी कि सप्लाई में बाधा आ सकती है. जिस वजह से लगभग पाँच लाख लोग प्रभावित हो सकते हैं. इस बाधा को देखते हुए नगर निगम ने प्रभावित इलाकों में टैंकरों से पानी देने का आश्वासन दिया है.

WATER 2

सूत्रों के अनुसार नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एसटीपी कि लाइन से रैनीवेल लाइन को हटाने के निर्देश दिए हैं. इसलिए नगर निगम रैनीवेल लाइन न. 6 को हटा रहा है. नगर निगम अधिकारियो के अनुसार इस कार्य के चलते ओल्ड फरीदाबाद , एनआईटी और बड़खल आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे. क्योकि शहर के बल्लभगढ़ ओल्ड फरीदाबाद एनआईटी एवं बड़खल जैसे क्षेत्रों में रैनीवेल से ही पानी कि सप्लाई होती है.

शहर में लगभग 60 फीसदी आबादी को पानी रैनीवेल कि लाइनों द्वारा सप्लाई किया जाता है. साइड में अगर एक भी दिन पानी कि सप्लाई बाधित हुयी तो लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. बड़खल झील को फिर से गुलजार करने का राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसलिए बड़खल झील को भरने के लिए 21 – ए एसटीपी बन रहा है इससे पानी को ट्रीट कर बड़खल झील में पहुँचाया जाएगा.

एस ई टू रवि शर्मा ने बताया कि एसटीपी लाइन कि साइट में रैनीवेल लाइन न. 6 आ रही थी जिसे बदला जायेगा, और इसे बिना बदले एसटीपी का कार्य पूरा नहीं हो पाता. इसलिए सोमवार और मंगलवार दो दिन तक पानी कि सप्लाई बाधित रहेगी.एसडीओ नवल सिंह के अनुसार रैनीवेल लाइन बदलने के कारण सेक्टर – 19 , 29 , 30 , 31 तथा सेक्टर – 21 ए , बी , सी और डी एवं सेक्टर – 46 और 48 में पानी कि सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी. इसके अलावा ओल्ड फरीदाबाद के सेक्टर – 14 , 15 , 16 और सेक्टर 15 ए और सेक्टर 17 में पानी आंशिक रूप से बंद रहेगा. इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिन इलाकों में पानी की ज्यादा परेशानी होगी वहां पर टैंकर भेजकर पानी की सप्लाई की जाएगी .

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!