फतेहाबाद के इस गाँव में 66 साल बाद मिली बस की सुविधा, ग्रामीणों ने मनाया जश्न

फतेहाबाद | हरियाणा के फतेहाबाद में एक गांव है, जहां आजाद भारत में पहली बार रोडवेज बस का जश्न मनाया गया. दरअसल, हरियाणा को बने करीब 66 साल बीत चुके हैं. इन 66 सालों में हरियाणा ने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के नक्शे पर अपनी छाप छोड़ी है. हरियाणा जैसे विकासशील राज्य में सभी बुनियादी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हैं लेकिन फतेहाबाद जिले में मताना नाम का एक गांव है, जहां आजादी के बाद से ही लोग सरकारी बस सेवा के लिए तरस रहे थे. इस गांव में परिवहन की बस सुविधा कभी उपलब्ध नहीं थी.

Haryana Roadways Bus

लोगों को अपने गांव से शहर या आसपास के गांवों में जाने के लिए या तो अपने वाहनों का इस्तेमाल करना पड़ता था या पैदल चलना पड़ता था लेकिन इस बार गांव के चुने हुए सरपंच ने ग्रामीणों के इस सपने को पूरा कर दिया है. पंचायत बनने के साथ ही ग्राम पंचायत ने गांव में बस सेवा शुरू करने के प्रयास शुरू किए और अब रोडवेज ने भी इस गांव में बस सेवा शुरू कर दी है.

ग्रामीणों ने कही ये बात

ग्रामीणों का कहना है कि फतेहाबाद शहर से महज छह किलोमीटर दूर इस गांव में कभी बस की आवाजाही नहीं होती थी. इससे गांव के लोगों खासकर स्कूल- कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को ऑटो या निजी साधनों से शहर आना पड़ता था. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पहले पंचायतों ने कभी बस सेवा के लिए प्रयास तक नहीं किए थे. अब पंचायत द्वारा प्रयास किए गए हैं और बस सेवा शुरू हो गई है, इससे गांव के लोगों को लाभ होगा.

जीएम ने कही ये बात

गांव मताना से गांव तक बसें चलाने का प्रस्ताव मिला था, ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए मिनी बस गांव में अभियान शुरू कर दिया गया है. भविष्य में भी अगर किसी गांव में बस नहीं जा रही है तो इस पर विचार किया जाएगा – शेर सिंह, जीएम, फतेहाबाद

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!