फतेहाबाद में नजर आया तेंदुए जैसा जानवर, दो युवकों पर किया हमला, दहशत में लोग

फतेहाबाद । रतिया में फतेहाबाद रोड पर जाखंन दादी क्षेत्र मे शुक्रवार देर शाम खेतों में तेंदुआ नामक जानवर होने की सूचना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. इस अज्ञात जानवर द्वारा कुछ लोगों को काट लेने व हमला करने की भी सूचना मिली. जिसके बाद ग्रामीणों व किसानों ने इसकी जानकारी प्रशासन के अधिकारियों को दी.

Tiger Bagh

फाइल फोटो.

खेतों में घूमते हुए तेंदुए को देखकर मचा हड़कंप 

जानकारी मिलते ही एसडीएम ने वन्यजीव विभाग के अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए. बता दें कि यह तेंदुआ फतेहाबाद रोड पर महिला कॉलेज के आसपास खेतों में किसानों ने घूमते हुए देखा. इसके बाद किसानों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. दर्जनों की संख्या में किसान इकट्ठा होकर पहरा लगाने लगे. काफी किसान इकट्ठा होकर लाठी-डंडे लेकर,  खेतों में तेंदुए जैसे जानवर को ढूंढने लगे. तेंदुए ने दो युवकों हरप्रीत और गीता पर हमला कर दिया.

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने तेंदुए की तलाश शुरू कर दी. इस घटना की वजह से गांव में दहशत का माहौल बन गया. शाम तक भी वन्य जीव रक्षक मौके पर नहीं पहुंच पाए. जिसके बाद ग्रामीणों व किसानों ने मुनियादी करा कर खेतों में कड़ा पहरा लगाना शुरू कर दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!