फतेहाबाद की दिव्या गणतंत्र दिवस परेड में पेश करेगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस झांकी, ऐसे हुआ चयन

फतेहाबाद | इस बार 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में हरियाणा की और से विशेष झांकी प्रस्तुत की जाएगी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की झांकी में फतेहाबाद की बेटी मनोवैज्ञानिक दिव्या नोखवाल अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. दिव्या का कहना है कि उनका परिवार बहुत खुश है. यह झांकी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा तैयार की जा रही है.

Manava Janianaka Thavaya Fatehabad

बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर ड्यूटी रूट पर परेड और झांकियां मुख्य आकर्षण होती हैं, जहां देश की सैन्य और सांस्कृतिक शक्तियों का प्रदर्शन किया जाता है. इन झांकियों में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एआई तकनीक पर आधारित झांकी होगी. दिव्या को झांकी की 11 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. पिछली बार दिव्या नोखवाल ने रक्षा मंत्रालय की झांकी में हिस्सा लिया था.

झांकी में एआई तकनीक के बताए जाएंगे फायदे

दिव्या ने बताया कि इस बार परेड में महिला सशक्तिकरण की थीम होगी. उनकी झांकी में कुल 11 सदस्य होंगे. झांकी के दाहिनी ओर चार लोग चलेंगे और बायीं ओर भी चार ही लोग चलेंगे. ऊपरी हिस्से में 3 डॉक्टर बैठेंगे. झांकी में दिखाया जाएगा कि कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव जीवन में मददगार बन सकती और क्या फायदा हो सकते हैं.

दिव्या है जिले की एकमात्र लड़की

गणतंत्र दिवस परेड में फतेहाबाद से हिस्सा लेने वाली दिव्या जिले की एकमात्र लड़की है. दिव्या की मां अनीता एक गृहिणी हैं जबकि भाई विशाल नोखवाल यूएसए में पीएचडी पूरी करने के बाद वहां असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.

इस तरह हुआ चयन

फतेहाबाद पुलिस की इकोनॉमिक सेल में कार्यरत पिता SI हरफूल सिंह ने बताया कि मंत्रालय की ओर से नवंबर माह में झांकी के लिए आवेदन मांगे गए थे. दिव्या ने भी ऑनलाइन आवेदन किया था. इसके बाद, नवंबर के अंत में उनका चयन कर आगामी प्रक्रिया के लिए बुलाया गया. 3 बार प्रक्रिया पूरी करने के बाद अंतिम चयन किया गया. अब 2 दिन पहले दिव्या दिल्ली में नेशनल थिएटर कैंप में शामिल हुई हैं. वह 27 जनवरी तक वहीं रहेगी.

हरफूल सिंह ने बताया कि उनकी बेटी दिव्या ने आखिरी बार गणतंत्र दिवस पर रक्षा मंत्रालय की झांकी में वैज्ञानिक की भूमिका निभाई थी. वह झांकी डीआरडीओ ने तैयार की थी. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी का दूसरी बार परेड में हिस्सा लेना उनके लिए बेहद गर्व की बात है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!