फतेहाबाद के बहुचर्चित हॉरर किलिंग मामले में कोर्ट का फैसला, 16 दोषियों को उम्रकैद की सजा

फतेहाबाद । हरियाणा के फतेहाबाद से बड़ी खबर आ रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि 2018 के हॉरर किलिंग के मामले में फतेहाबाद कोर्ट का फैसला आया है. फतेहाबाद कोर्ट ने अपने फैसले में 16 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

ADVOCATE VAKIL COURT JUDGE

बता दें कि साल 2018 में ढिंगसरा गांव में आरोपियों ने धर्मवीर नाम के व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया था और मामले की जांच चल रही थी. अब फतेहाबाद कोर्ट ने 16 दोषियों को इस मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने 17 मार्च को आरोपियों को दोषी करार दिया था और आज कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!