हरियाणा में हैफेड ने फिर शुरू की सरसों की सरकारी खरीद, केवल इन्हीं किसानों को मिलेगा लाभ

फतेहाबाद | सरसों फसल की फिर से सरकारी खरीद शुरू होने का इंतजार कर रहे हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर है. सूबे की खट्टर सरकार ने शुक्रवार से अनाज मंडियों में सरसों की सरकारी खरीद फिर से शुरू कर दी है. हैफेड ने शुक्रवार से किसानों की सरसों MSP पर खरीदना फिर से चालू कर दिया है.

mustered mandi sarso

इन्हीं किसानों को मिलेगा लाभ

हालांकि, हैफेड द्वारा उन्हीं किसानों की सरसों खरीदी जाएगी, जिन किसानों के ई खरीद पोर्टल पर गेट पास कट चुके हैं या जो किसान मंडियों में अपनी सरसों लेकर आ चुके हैं. कोई भी नया गेट पास नहीं लिया जाएगा. एक अनुमान के मुताबिक, फतेहाबाद जिले से 687 मीट्रिक टन सरसों की सरकारी खरीद की जाएगी.

शुक्रवार को डीसी मंदीप कौर द्वारा एक टीम गठित की गई थी जिसने ई खरीद पोर्टल और मंडियों में भौतिक रूप से पड़े सरसों की फसल का निरीक्षण किया है. इस कमेटी में शामिल खरीद एजेंसियों के प्रतिनिधि और संबंधित मार्केट कमेटी सचिव यह सुनिश्चित करेंगे कि मंडी में कितनी सरसों की फसल है.

कमेटी की रिपोर्ट के बाद केंद्र सरकार के दिशानिर्देश अनुसार, सरसों फसल की व्यवसायिक रूप से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर हैफेड द्वारा खरीद की जाएगी. जिले की तीन मंडियों में पहले गेट पास कट कर आ चुकी सरसों फसल की फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए कमेटी गठित की गई है. ये कमेटियां संबंधित मंडी में सरसों फसल का निरीक्षण करने के बाद अपनी रिपोर्ट सबमिट करेगी.

नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी फतेहाबाद SDM को सौंपी गई है. नायब तहसीलदार फतेहाबाद एसडीएम फतेहाबाद को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. फतेहाबाद मंडी के लिए नायब तहसीलदार, हैफेड एजीएम सुरेन्द्र सिहाग समेत अन्य अधिकारी तो वहीं भट्टू मंडी के लिए नायब तहसीलदार, भट्टू मंडी, हैफेड मैनेजर सुभाष चन्द्र व अन्य अधिकारी जबकि भूना मंडी के लिए नायब तहसीलदार फतेहाबाद, हैफेड मैनेजर संदीप सिंह व अन्य अधिकारी कमेटी में शामिल किए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!