फतेहाबाद का किसान चाइनीज खीरा की खेती से कमा रहा लाखों, पढ़े खीरे की खेती में लागत और मुनाफा

फतेहाबाद | हरियाणा में किसान अब आधुनिकता और बढ़ रहा है. इसी क्रम में हरियाणा सरकार किसानों के लिए नई तकनीक के साथ तरह-तरह की योजनाएं लेकर आती है जिससे किसानों को खेती करने में आसानी हो. किसान खेती के लिए आधुनिक तरीकों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि सरकार की नीतियों पर खरा उतर सकें और खेती में मुनाफा भी कमा सकें.

Kheera Ki Kheti

फतेहाबाद के किसान ने की मिसाल पेश

बता दें कि फतेहाबाद के रतिया के किसान मंदीप सिंह भी पारंपरिक खेती छोड़कर अपने एक एकड़ खेत में चाइनीज खीरे की खेती कर रहे हैं. इससे न सिर्फ खूब मुनाफा हो रहा है बल्कि पानी की भी बचत होती है. किसान ने बताया कि यह खेती पूरी तरह से ड्रिप सिंचाई के माध्यम से की जाती है और नेट के अंदर एक फव्वारा लगाया गया है. यदि अधिक लू लगने से खीरा जलने लगे तो उस पर छिड़काव कर देते हैं, जिससे फसल लू लगने से बच जाती है.

खीरे की खेती में इतनी आती है लागत

किसान मनदीप सिंह ने बताया कि एक एकड़ में खीरे की खेती करने में एक बार में 25 लाख रुपये की लागत आती है, जिसमें सरकार पांच प्रतिशत सब्सिडी देती है. इस खेती से किसान एक सीजन में प्रति एकड़ 7 से 8 लाख रुपये कमा लेता है, जो पारंपरिक खेती से नहीं कमाया जा सकता है. किसानों को ये तरीका अपनाना चाहिए.

यह भी पढ़े : आज का टमाटर का भाव

किसानों को की परंपरागत खेती छोड़ने की मांग

चाइनीज खीरे की खेती कर किसान मनदीप अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं. मनदीप ने अन्य किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसानों को परंपरागत खेती की बजाय कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाली फसलें लगानी चाहिए, ताकि किसान की आय बढ़ सके. बता दें कि हरियाणा के किसानों में अभी भी डर है कि आधुनिक खेती से उन्हें नुकसान होगा जिस वजह से वह पुरानी फसलों पर ही टिके हुए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!