फतेहाबाद की एकमात्र खिलाड़ी पूजा चीन में एशियाई खेलों में लेगी भाग, पिता राजमिस्त्री; पढ़े रिकॉर्ड

फतेहाबाद | हरियाणा के फतेहाबाद जिले की एकमात्र खिलाड़ी चीन में ओलंपिक भारत एक्सपो सेंटर में शुरू हो रहे एशियाई खेलों में भाग लेगी. 16 वर्षीय खिलाड़ी पूजा इस वक्त हरियाणा में चर्चा का विषय बनी हुई है. पूर्व में जिस तरह से पूजा ने हरियाणा का नाम देश और विदेश में रोशन करने का काम किया है यह काफी काबिले तारीफ है.

Pooja Fatehabad Player

पूजा के पिता हैं राजमिस्त्री

बता दें कि फतेहाबाद की महज साढ़े 16 साल की पूजा 28 सितंबर से चीन के हांग्जो ओलंपिक स्पोर्ट्स एक्सपो सेंटर में शुरू होने वाले एशियन गेम्स में हिस्सा लेगी. वह फतेहाबाद जिले की एकमात्र खिलाड़ी हैं. राजमिस्त्री की बेटी पूजा ने पिछले कुछ सालों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीते हैं. वहीं, पूजा ने नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया है. यहाँ पूजा एशियाई खेलों में हाई जंप में भाग लेगी.

कोच ने हीरे की तरह तराशा

गांव पारता में एथलेटिक्स स्पोर्ट्स एकेडमी चलाने वाले बलवान सिंह ने बताया कि पूजा 5 साल पहले अपने पिता हंसराज के साथ एक सरकारी योग कार्यक्रम में भाग लेने के लिए यहां आई थी. कोच बलवान को महज 11 साल की पूजा में एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नजर आई. पूजा ने ट्रिपल जंप में भी कई मेडल जीते हैं. अब प्रायोजक के तौर पर एक कंपनी मिल गयी है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी बदलाव आने लगा है.

पूजा ने बनाए कई रिकॉर्ड

इसके बाद, पूजा ने कोच बलवान की देखरेख में ऊंची कूद और ट्रिपल जंप की तैयारी शुरू कर दी. हाई जंप की किट बहुत महंगी होती है, लेकिन बांस और अन्य सामग्रियों का जुगाड़ बनाकर पूजा ने तैयारी शुरू कर दी. जब पूजा ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते तो मदद मिलनी भी शुरू हो गई. खेल विभाग के एथलेटिक्स कोच सुंदर सिहाग और शिक्षा विभाग के डीपीई हनुमान सिंह बंगाण ने भी काफी मदद की. अब तक वह कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदक जीत चुकी हैं.

पूजा एक दिन करेगी हरियाणा का नाम रोशन

पूजा एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई करने वाली जिले की एकमात्र खिलाड़ी हैं. ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखती रही तो एक दिन बड़ी प्रतियोगिता में देश के लिए पदक जीतेगी. अब सरकार खिलाड़ियों को शुरुआती स्तर पर मदद करती है. इसका लाभ जिले के खिलाड़ियों को मिलने लगा है. पूजा को आर्थिक रूप से सहायता मिल रही हैराजबाला, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!