फतेहाबाद में पुलिस की दादागिरी, बेरीगेट्स नहीं ले जाने पर युवक की एसआई ने की पिटाई, यहां देखे वीडियो

फतेहाबाद । पुलिस का काम जनता की सेवा करना होता है और समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनका कर्तव्य होता है मगर वर्दी के रूप में कई बार पुलिसकर्मी भूल जाता है कि वह एक सरकारी नौकर है और उसे यह वर्दी केवल जनता की सेवा करने के लिए दिया गया है

Police

फतेहाबाद में हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर द्वारा दादागिरी का मामला सामने आया है. मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, मामला सामने आने के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है .सबसे अहम बात यह है कि हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर के इस कारनामे की वीडियो सामने ही युवक द्वारा रिकॉर्ड किया जा रहा था, मगर सब इंस्पेक्टर को इस बात का बिल्कुल भी डर नहीं था की उसकी वीडियो रिकार्ड की जा रही है. उल्टा सब इंस्पेक्टर युवक को अभद्र भाषा बोलता रहा और उसके साथ हाथापाई करता नजर आया.

क्या है मामला

बता दें कि एक गाड़ी चालक को सब इंस्पेक्टर द्वारा रोका जाता है और उसको वेरीगेटस छोड़ने के लिए कहा जाता है. मगर इस युवक पुलिस की बात मानने से साफ इंकार कर देता है. जिससे गुस्से में आग उगला सब इस्पेक्टर युवक को गाड़ी से बाहर खींच कर निकलता है, और इस दौरान युवक के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता रहता है.

जब युवक ने दोबारा मना किया की वह वेरीगेटस को नहीं लेकर जाएगा तो सब इंस्पेक्टर द्वारा उसके साथ हाथापाई की जाती है. बाद में सब इंस्पेक्टर अपनी वर्दी की आड़ में उससे गाड़ी के कागज मांगता है इस दौरान सब इंस्पेक्टर युवक को कहता है कि वह उसकी गाड़ी को बान्ड करेगा इसलिए उसे कागज चाहिए.

इस बात पर युवक कहता है कि बीच रास्ते में रोककर आप गाड़ी का चालान नहीं कर सकते हैं. यह आपका अधिकार नहीं है. बस इसी कहासुनी में सब इंस्पेक्टर फिर से युवक को पकड़ लेता है और इस दौरान एक तमाचा भी जड़ देता है. मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों के पास पहुंचता है.फिलहाल एसपी ने मामले को देखते हुए तुरंत दोषी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!