बोर्ड परीक्षा में नकल करने के लिए 10वीं के छात्र ने खोजा ऐसा तरीका, देखकर फ्लाइंग टीम भी रह गई दंग

फतेहाबाद । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी (HBSE) द्वारा 10 वीं और 12 वीं की वार्षिक परीक्षाएं नकल रहित संचालन के बड़े-बड़े दावे किए गए थे लेकिन सभी दावे हवा-हवाई नजर आ रहे हैं. हालांकि बोर्ड प्रशासन की सख्ती से नकलचियों को काबू में किया जा रहा है लेकिन नकलची भी नकल करने के अलग-अलग तरीके इजाद कर हर किसी को हैरानी में डाल रहे हैं. बोर्ड चेयरमैन डॉ जगबीर मलिक के साथ-साथ बोर्ड उपाध्यक्ष भी फ्लाइंग टीम के साथ विभिन्न जिलों के परीक्षा सेंटरों पर छापेमारी कर ऐसे नकलचियों को सामने ला रहे हैं.

HBSE

बता दें कि सोमवार को बोर्ड का 10 वीं कक्षा का इंग्लिश विषय का पेपर था और इस दौरान फतेहाबाद जिले में कुछ ऐसे नकलची पकड़े गए हैं जिनके नकल करने का तरीका काफी हैरानी भरा था. बोर्ड चेयरमैन स्पेशल फ्लाइंग की टीम गांव भूथन के सरकारी स्कूल में पहुंची तो यहां फ्लाइंग टीम को देखते ही एक छात्र ऊपर नीचे होने लगा, जिससे फ्लाइंग टीम को शक हुआ. जब टीम ने पेपर बोर्ड को देखा तो हैरत में पड़ गई.

पेपर बोर्ड ग्लास से बनाया हुआ था और उसके अंदर मोबाइल था. मोबाइल की केवल स्क्रीन थी. उक्त छात्र पेपर बोर्ड के ऊपर से ही मोबाइल को चला रहा था. जब मोबाइल की जांच की तो गैलरी में इंग्लिश विषय के उत्तर मिले. इसके अलावा फतेहाबाद जिले के एक अन्य परीक्षा सेंटर पर भी एक छात्र के पास मोबाइल फोन मिला है. इसके अलावा कुछ लड़कियां भी नकल करती हुई पकड़ी गई है.

इसी टीम ने फतेहाबाद जिले के गांव भिरड़ाना स्थित परीक्षा सेंटर का निरीक्षण किया. टीम को यहां पर भी एक लड़की व एक लड़के के पास से पर्ची मिली है. नकल करने वाले सभी छात्रों की यूएमसी बना दी गई है. इसके अलावा पकड़े गए मोबाइल फोन हरियाणा शिक्षा बोर्ड को भेज दिए गए हैं. ये कार्रवाई बोर्ड चेयरमैन स्पेशल फ्लाइंग व वाइस चेयरमैन फ्लाइंग द्वारा की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!