SBI, ICICI के बाद अब इस बैंक ने एफडी रेट्स में किया बदलाव, जानें इस 100 साल पुराने बैंक कि नई दरें

नई दिल्ली | गौरतलब है SBI और आईसीआईसीआई बैंक ने हाल ही में फिक्सड डिपॉजिट की दरों में बदलाव किया था, लेकिन अब इन बैंकों के साथ- साथ 100 साल पुराने नैनिताल बैंक ने भी 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी की दरों में बदलाव किया है. जिसकी नई दरें 18 जून 2022 से प्रभावी हैं.

rupay

क्या हैं नैनिताल बैंक की नई दरें

  • बैंक 7 से 45 दिन की एफडी के लिए 3.25% ब्याज देगा.
  • 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर बैंक 4.25% ब्याज देगा.
  • वहीं, 180 दिन से 269 दिन की एफडी पर बैंक की तरफ से 4.95% ब्याज मिलेगा.
  • 1 साल से 18 महीने तक की एफडी पर बैंक 5.55% ब्याज देगा.
  • 18 महीने से 5 साल तक की एफडी पर 5.60% ब्याज दिया जाएगा.
  • 5 साल से 10 साल तक की एफडी पर ग्राहकों को बैंक 5.35% ब्याज देगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!