इन बैंकों के ग्राहकों को बड़ा तोहफा, फरवरी महीने से मिलेगा FD पर पहले से ज्यादा ब्याज दर

नई दिल्ली | साल 2022 के मई महीने के बाद से अधिकतर बैंकों की तरफ से FD की ब्याज दरों में वृद्धि की जा चुकी है. इसकी सबसे बड़ी वजह आरबीआई का लगातार अंतराल में रेपो रेट में इजाफा करना है. बढ़ती महंगाई को काबू करने के लिए आरबीआई की तरफ से दिसंबर महीने में लगातार पांचवीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की गई थी. RBI की तरफ से दिसंबर में रेपो रेट में 0.35% का इजाफा किया गया था. जिसके बाद रेपो रेट 5.9% से बढ़कर 6.25% हो गई.

Bank Image

नवंबर 2022 में भारत की खुदरा महंगाई दर घटकर 5.88% हो गई थी, जो पिछले साल नवंबर 2021, अक्टूबर 2022 के 6.77% की तुलना में काफी कम थी. FD के निवेशक भी लगातार बढ़ रहे रेपो रेट से उत्साहित है. फरवरी 2023 में एक बार फिर से रेपो रेट में बढ़ोतरी हो सकती है. जनवरी महीने के पहले सप्ताह में ही कई बैंकों की तरफ से एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है.

PNB ने किया FD की ब्याज दरों में बदलाव

पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से 1 जनवरी से अपने सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी गई. पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से अब अपने ग्राहकों के सेविंग अकाउंट में 100 करोड़ रूपये या इससे अधिक की राशि रहने पर 25 बेसिक प्वाइंट ज्यादा ब्याज दिया जाएगा. बैंक की तरफ से अलग-अलग टाइम पीरियड के लिए एफडी कराने पर 50 बेसिक प्वाइंट अधिक ब्याज दिया जाएगा.

बंधन बैंक ने किया FD की ब्याज दरों में बदलाव

बंधन बैंक की तरफ से 5 जनवरी को एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया गया. इसके बाद, जनरल ग्राहकों को 7 दिन से 10 दिन की अवधि पर 3 परसेंट से लेकर 5.85%  ब्याज दिया जाएगा. बैंक की तरफ से इसी टाइम पीरियड की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 3.75% से 6.6% तक ब्याज दिया जा रहा है.

इंडियन ओवरसीज बैंक ने किया FD की ब्याज दरों में बदलाव

इंडियन ओवरसीज बैंक की तरफ से भी 1 जनवरी से ही एफडी की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया गया. बैंक की तरफ से 7 दिन से लेकर 90 दिन की एफडी पर ब्याज दरों में 75 बेसिक प्वाइंट का इजाफा किया गया. बैंक की तरफ से अब 444 दिन की एफडी पर अपने ग्राहकों को 6.55% की दर से ब्याज दिया जा रहा है. इसी टाइम पीरियड के लिए सीनियर सिटीजन को 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज मिल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!