ICICI बैंक के ग्राहकों की बल्ले- बल्ले, अब FD पर मिलेगा ज्यादा ब्याज; यहाँ देखे लिस्ट

नई दिल्ली | इन दिनों सभी बैंकों की तरफ से FD की ब्याज दरों में वृद्धि की जा रही है. इसी दिशा में अब ICICI बैंक ने ब्याज दरों में बदलाव किया है. यदि आप भी आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक है तो आज की यह खबर आपको काफी खुश करने वाली है. बता दें कि ICICI बैंक की तरफ से एफडी की ब्याज दरों में वृद्धि की गई है. कुछ दिन पहले ही HDFC बैंक ने भी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया था. इसके बाद, अब आइसीआइसीआइ बैंक ने भी एफडी की ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है.

icici

ICICI बैंक ने किया एफडी की ब्याज दरों में बदलाव

बैंक की तरफ से 2 करोड़ रूपये से लेकर 5 करोड़ रूपये तक की एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि की गई है. बढी हुई ब्याज दरों के बाद अब आइसीआइसीआइ बैंक की तरफ से 4.75% से 7.15% तक का ब्याज ग्राहकों को दिया जाएगा. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक छोटी अवधि से लेकर लंबी अवधि तक के लिए ब्याज उपलब्ध करवाता है. आप भी इन दिनों एफडी करवाने का मन बना रहे है तो यह आपके लिए अच्छा मौका है.

ICICI बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दरें

अवधि बढ़ी हुई ब्याज दरें (प्रतिशत मेंं)
7 दिन से 14 दिन 4.75
15 दिन से 29 दिन 4.75
30 दिन से 45 दिन 5.50
46 दिन से 60 दिन 5.75
61 दिन से 90 दिन 6.00
91 दिन से 120 दिन 6.50
121 दिन से 150 दिन 6.50
151 दिन से 184 दिन 6.50
185 दिन से 210 दिन 6.65
211 दिन से 270 दिन 6.65
271 दिन से 289 दिन 6.75
290 दिन से 1 साल तक 6.75
1 साल से 389 दिन तक 7.15
390 दिन से < 15 महीने 7.15
15 महीने से < 18 महीने 7.15
18 महीने से 2 साल तक 7.15
2 साल 1 दिन से 3 साल तक 7.00
3 साल 1 दिन से 5 साल तक 6.75
5 साल 1 दिन से 10 साल तक 6.75

नोट: सभी ब्याज दरे प्रतिशत में दी गयी है. कृपया निवेश करने से पहले बैंक की वेबसाइट जरुर विजिट करे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!