हरियाणा में अनोखी शादी, रिस्पेशन प्रोग्राम में 125 लोगों ने रक्तदान कर वर-वधु को दिया आशीर्वाद

रोहतक | हरियाणा के रोहतक जिले में हुई एक अनोखी शादी हुई जिसकी चर्चा हर किसी की जुबान पर बनी हुई है. यहां मेक द फ्यूचर एजुकेशन सोसायटी की कोर टीम मेंबर शीतल नगर निवासी सोनिया के छोटे भाई सूरज की शादी थी. इस शादी के रिसेप्शन कार्यक्रम के दौरान रक्त शिविर आयोजित कर अनोखी मिसाल कायम की गई है. लड़का- लड़की दोनों पक्षों की ओर से कुल 125 लोगों ने रक्तदान कर दूल्हा- दुल्हन को आशीर्वाद दिया.

ROHTAK Rakatathata

कन्हेली रोड स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को रिसेप्शन पार्टी के दौरान रक्तदान इस शिविर का आयोजन किया गया था. इस दौरान दूल्हे सूरज ने भी नौवीं बार रक्तदान किया. दुल्हन सीता ने शिविर के चीफ गेस्ट एवं वैश्य संस्था के प्रधान नवीन जैन के साथ मिलकर रक्तदान करने वाले लोगों को हेलमेट व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.

रोहतक PGI के ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रह किया. शिविर में मेयर मनमोहन गोयल ने भी शिरकत की. महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी परमानंद ने सोनिया के प्रयास की सराहना करते हुए इसे बेमिसाल बताया. बता दें कि सूरज की शादी 9 फरवरी को उत्तर प्रदेश, जिला बस्ती गांव खुर्दा निवासी सीता के साथ हुई है.

शिविर के आयोजन में वेटिकन इंस्टीट्यूट, आई- कन इंस्टीट्यूट व हम और आप सोशल वेलफेयर सोसाइटी का भी विशेष सहयोग रहा. शिविर प्रबंधन का सेवा कार्य एमटीएफसी संस्था के पूर्व छात्रों ने किया. शादी समारोह के दौरान रक्तदान शिविर आयोजित करने की खबर जैसे ही लोगों को मिली तो सभी ने खुले दिल से इसकी सराहना की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!