इस सरकारी योजना में महिलाओं को मिल रहा है FD से भी ज्यादा ब्याज, जानें डिटेल

नई दिल्ली | वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से अबकी बार बजट भाषण में महिला सम्मान बचत पत्र का भी ऐलान किया गया था. इस नई योजना के तहत महिलाओं को 7.5% का गारंटीड रिटर्न मिलेगा. यदि इस रिटर्न की स्मॉल सेविंग स्कीम और FD स्कीम से तुलना की जाए तो यह रिटर्न उनसे कहीं ज्यादा है. आपके मन में भी इस नई सरकारी योजना महिला सम्मान बचत पत्र को लेकर कई सवाल उठ रहे होंगे. आज हम आपको उन सभी सवालों का जवाब देंगे.

Fixed Deposit FD

अब खत्म होंगे महिला सम्मान बचत पत्र से जुड़े तमाम तरह के सवाल

  • कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी और पत्नी के नाम से इस योजना को खरीद सकता हैं. इस स्कीम के तहत सरकार निवेशकों को 7.5% की दर से ब्याज दे रही है. आप इस स्कीम में मैक्सिमम ₹2 लाख तक इन्वेस्ट कर सकते हैं.
  • बजट में किए गए ऐलान के अनुसार, इस वन टाइम स्कीम को मार्च 2025 तक खरीदा जा सकता है.
  • महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट की ब्याज दरें अधिकतर बचत योजनाओं की ब्याज दरों से ज्यादा है. 2 साल की टर्म स्कीम पर निवेशकों को 6.8% की दर से ब्याज मिल रहा है.
  • एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और कोटक महिंद्रा बैंक की  2 साल की एफडी पर 7% की दर से ब्याज ऑफर कर रहे हैं. वहीं, सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया निवेशकों को 6.75% की दर से ब्याज दे रहा है. इस हिसाब से देखा जाए तो महिला किसान सम्मान बचत पत्र पर अधिक ब्याज ऑफर किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!