मार्च में हरियाणा ग्रुप डी का CET एग्जाम होना असंभव, युवाओ को ग्रुप सी भर्ती के विज्ञापन का इंतज़ार

चंडीगढ़ | हरियाणा के बेरोजगार युवा हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ग्रुप सी और डी की भर्ती की प्रतीक्षा में है. जब से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने सामाजिक आर्थिक अंक देने की मानदंड को गलत ठहराया है उसी दिन से ग्रुप सी और डी की भर्ती में भी 5 अंक देने पर संशय बना हुआ है. हालांकि, हाईकोर्ट ने बिजली निगमों में उप मंडल अभियंता की भर्ती में सामाजिक-आर्थिक मानदंड के 20 अंक देने को गलत बताया है लेकिन हरियाणा सरकार ने तो बाकायदा ग्रुप सी और डी पदों की भर्ती में दो बार अंक देने का प्रावधान किया हुआ है.

HSSC

सरकार को जल्द लेना होगा फैसला

पहले सीईटी में पांच फीसदी अंक मिलते हैं और बाद में HSSC के स्क्रीनिंग टेस्ट में 2.5 फीसदी अंक प्राप्त होते है. हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद हरियाणा सरकार को फैसला करना है कि इसका समाधान कैसे हो सकता है कि हाईकोर्ट के फैसले पर अपील की जाए. मगर सरकार को जल्द ही निर्णय लेना होगा. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को ग्रुप सी पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करना है.  इसके लिए सीईटी लिया जा चुका है. सीईटी स्कोर में मिले सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंक दुरुस्त करवाए जा रहे हैं.

NTA ने ग्रुप डी सीईटी के लिए लिखित में नहीं दी कोई सूचना: आयोग

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ग्रुप डी पदों के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आयोजित करेगी. लेकिन एनटीए ने अभी तक आयोग को लिखित में नहीं भेजा है. हालांकि, पहले मौखिक तौर पर एनटीए ने कहा है कि 4-5 मार्च और 10-11 मार्च की तारीख को CET हो सकता है. परन्तु इन तिथियों पर सीईटी होना असंभव है.

चूंकि आयोग की तरफ से अभी तक ग्रुप डी पदों का विज्ञापन ही जारी नहीं हुआ है. आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने दैनिक सवेरा को बताया कि इस विज्ञापन में बताया जाएगा कि ग्रुप डी के लगभग 14000 पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों में खेल कोट के 10 फीसदी पद भी शामिल होंगे.

नए युवा भी कर पाएंगे पंजीकरण

जब ये पद विज्ञापित हो जाएंगे, उसके बाद युवाओं को 15 दिन का समय दिया जाएगा कि जिन्होंने पहले ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर रखा है यदि वें अपडेट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. साथ में नए योग्य युवा भी वन टाइम पंजीकरण कर सकेंगे. विज्ञापन जारी करने और रजिस्ट्रेशन करने का कुल समय लगा लिया जाए तो फरवरी का महीना निकल जाएगा इसलिए मार्च 2023 में ग्रुप डी के लिए सीईटी का कोई चांस नहीं है.

ग्रुप डी के सीईटी में 11 लाख से ज्यादा युवा पंजीकरण कर सकते हैं. उधर, दैनिक सवेरा के पूछने पर आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि एनटीए की तरफ से अभी तक मार्च की तिथियों के बारे में लिखित में कुछ नहीं बताया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!