सेविंग अकाउंट पर यह बैंक ऑफर कर रहा धमाकेदार ब्याज दर, इसके आगे FD प्लान भी हो गए फैल

नई दिल्ली | यदि आप भी सेविंग अकाउंट में पैसा निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. जैसा कि आपको पता है कि आमतौर पर सभी व्यक्ति अपनी बचत के पैसों को सुरक्षित रखने के लिए सेविंग अकाउंट ही ओपन करवाते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप इसमें कभी भी पैसा जमा करवा सकते हैं और कभी भी निकलवा सकते हैं. सेविंग अकाउंट में जमा राशि पर आपको बैंक की ओर से ब्याज भी दिया जाता है. सभी बैंकों की तरफ से सेविंग अकाउंट पर अलग-अलग ब्याज दरों के हिसाब से ब्याज दिया जाता है.

Saving Inter rate Price Hike

सेविंग अकाउंट में पैसा रखने वालों के लिए जरूरी खबर

आमतौर का सेविंग अकाउंट से मिलने वाला ब्याज एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दर से कम होता है.हाल ही में प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक (RBL Bank) की तरफ से डिजिटल बैंक प्रोडक्ट गो सेविंग्स अकाउंट के लॉन्च की भी घोषणा की गई थी. बता दे कि इसमें अकाउंट खोलना काफी आसान है और इसे काफी सरलता से ही ऑपरेट भी किया जा सकता है. यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट होता है, जिस पर आपको 7.5% की दर से ब्याज भी ऑफर किया जाता है.

RBL अकाउंट के फायदे

  • इस अकाउंट पर आपको सालाना 7.5% की दर से ब्याज मिलता है. साथ ही, एक प्रीमियम डेबिट कार्ड और प्रीमियम बॉन्ड के 1500 रुपए के वाउचर सहित कई कस्टमर फ्रेंडली लाभ भी मिलते हैं.
  • इस अकाउंट में आपको एक करोड रुपए तक का कंप्रीहेंशन साइबर इंश्योरेंस कवर, एक्सीडेंट और ट्रैवल इंश्योरेंस फॉर्म, सिबिल रिपोर्ट भी मिलती हैं.
  • यह अकाउंट प्रीमियम बैंकिंग सर्विस की एक रेंज प्रदान करता है. इसकी पहले साल के सब्सक्रिप्शन फीस 1999, इसके अलावा आपको अकाउंट पर 599 रुपये रिन्यूअल फीस भी भुगतान करनी पड़ती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!