खेलो इंडिया पैरा गेम्स में हरियाणा के लक्ष्य ने जीता मेडल, 102 डिग्री बुखार में भी नहीं हारी हिम्मत

फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित हुए खेलो इंडिया पैरा गेम्स (Khelo India Para Games) में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया है. हरियाणा के खिलाड़ियों ने मेडलों का शतक पूरा किया. इसमें 38 गोल्ड, 38 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.

Lakshya Faridabad

102 डिग्री बुखार में हासिल किया पदक

खेलो इंडिया पैरा गेम्स के आखिरी दिन रविवार को लक्ष्य गुप्ता 102 डिग्री बुखार के बावजूद खेलने उतरे. उन्हें डॉक्टर, कोच व मां निशा गुप्ता ने खेलने से मना किया था; लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. टेबल टेनिस इवेंट में लक्ष्य ने अकेले ही लक्ष्य को संभाला और उसे इस मुकाम तक पहुंचाया. अब वह अगले साल इंदौर में रैंकिंग टूर्नामेंट, हैदराबाद में नैशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे.

पति से तलाक के बाद टूटीं, पर नहीं हारीं हौसला

वहीं, फरीदाबाद के ही तिगांव में रहने वाली सरिता बचपन से ही पोलियोग्रस्त हैं. शादी के बाद उनका पति से तलाक हो गया. उस दौर में वह काफी टूट गई थीं, लेकिन वह कभी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. जम्मू में अपने खेल का प्रशिक्षण शुरू किया. उन्होंने एशियन गेम्स में तीरंदाजी में सिल्वर मेडल जीता.

रविवार को हुए टेबल टेनिस मुकाबले में सुमित सहगल ने गोल्ड मेडल जीता. एनआईटी में रहने वाले सुमित सहगल 2014 में पुणे में ट्रैकिंग पर गए थे. एक पेड़ से गिरने की वजह से स्पाइनल कॉर्ड में चोट लग गई थी और उसके बाद से व्हीलचेयर पर आ गए. सुमित ने बताया कि वह पेशे से इंजीनियर हैं और पुणे की आईटी कंपनी में नौकरी करते हैं. स्कूल स्तर से ही टेबल टेनिस खेलते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!