हरियाणा के इन 8 जिलों को मिलेंगे 100 बिस्तरीय MCH अस्पताल, विंटर सेशन में दी जानकारी; देखे लिस्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा विधानसभा (Haryana Vidhansabha) के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन प्रदेश के लोगों को सरकार ने एक अच्छी खबर सुनाई है. सदन में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में हम 8 स्थानों पर मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य (MCH) अस्पताल बना रहे हैं. इनमें पंचकूला, पानीपत, फरीदाबाद, सोनीपत, पलवल, नन्हड (नूंह), कैथल और सिरसा शामिल है.

hospital 2

अनिल विज ने शीतकालीन सत्र के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि कैथल शहर के पुराने नागरिक अस्पताल परिसर में 100 बिस्तरीय मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य विंग स्थापित किया जाना विचाराधीन है. उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के लिए आवश्यक स्वीकृतियां जारी होने के बाद 2 से 3 साल की अवधि में पूर्ण होने की संभावना है.

स्वास्थ्य सेवाओं का बुनियादी ढांचा मजबूत करने की प्राथमिकता

विंटर सेशन के दूसरे दिन विधायकों ने स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा उठाया तो स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि सभी अस्पतालों में अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं. इस कड़ी में 162 टूटी- फूटी पीएचसी और सीएचसी के नये भवन बनाने का निर्णय लिया गया है. इनके टेंडर हो चुके हैं और कुछ जगहों पर निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है.

उन्होंने बताया कि कैथ लैब और MRI जैसी सेवाएं प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में शुरू की जाएगी ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति बेहतर इलाज से वंचित न रह सके. सरकार पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के तहत ये सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुनियादी ढांचा मजबूत करने की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!