31 दिसंबर तक निपटा लें यह 5 जरूरी काम, नहीं तो जेब करनी होगी ढीली

नई दिल्ली | कई कामों की डेडलाइन 31 दिसंबर को खत्म हो रही है. इनमें म्यूचुअल फंड और डीमैट में नॉमिनी जोड़ना, SBI अमृत कलश में निवेश की आखिरी तारीख और बैंक लॉकर एग्रीमेंट की आखिरी तारीख जैसी कई अहम बातें शामिल हैं. आइए जानते हैं, ऐसे 5 जरूरी कामों के बारे में जिन्हें 31 दिसंबर तक पूरा करना जरूरी है. अगर आपने ध्यान ना दिया तो काफी नुकसान हो सकता है. आइये जानते है…

31 December

SBI अमृत कलश समेत कई खास FD की डेडलाइन

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की स्पेशल एफडी स्कीम यानी अमृत कलश योजना समेत कई स्पेशल एफडी की समय सीमा 31 दिसंबर को खत्म हो रही है. ऐसे में अब आपके पास कुछ ही दिन बचे हैं. आप एसबीआई की विशेष एफडी योजना अमृत कलश, IDBI बैंक की विशेष सावधि जमा योजना अमृत महोत्सव और इंडियन बैंक की इंड सेवर नेम FD योजना में 31 दिसंबर तक निवेश कर सकते हैं.

UPI आईडी हो सकती है बंद

अगर आपके पास भी कोई यूपीआई आईडी है जिसे आपने एक साल से ज्यादा समय से इस्तेमाल नहीं किया है तो वह 31 दिसंबर के बाद बंद हो जाएगी. ऐसे में अगर आपने पिछले 1 साल में अपनी कोई भी UPI ID इस्तेमाल नहीं की है तो इस्तेमाल करें यह जितनी जल्दी हो सके. इससे आपकी UPI ID निष्क्रिय नहीं होगी.

म्यूचुअल फंड खाते में नॉमिनी जोड़ने की अंतिम तिथि

यदि आप 31 दिसंबर 2023 तक अपने म्यूचुअल फंड खाते में नामांकित व्यक्ति की घोषणा नहीं करते हैं, तो आपका म्यूचुअल फंड खाता फ्रीज कर दिया जाएगा. इसका मतलब यह है कि अगर आप यह समयसीमा चूक गए तो आप न तो पैसा निकाल पाएंगे और न ही जमा कर पाएंगे. म्यूचुअल फंड के साथ- साथ डीमैट खाताधारकों को भी 31 दिसंबर तक नॉमिनी बनाना अनिवार्य है.

बीओबी और एसबीआई ग्राहकों के लिए जरूरी खबर

भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में बैंक लॉकर रखने वाले ग्राहकों को 31 दिसंबर तक बैंक से जुड़ा एक जरूरी काम पूरा करना होगा. RBI की ओर से सभी बैंकों से कहा गया है कि वे अपने ग्राहकों से बैंक लॉकर के लिए नए समझौते पर हस्ताक्षर कराएं. अगर आपके पास भी एसबीआई या बैंक ऑफ बड़ौदा में बैंक लॉकर है तो आपको अगले 14 दिनों में यह जरूरी काम पूरा करना होगा.

आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि

वित्तीय वर्ष 2022- 23 यानी मूल्यांकन वर्ष 2023- 24 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 31 जुलाई 2023 थी. जो लोग इस तारीख तक आईटीआर दाखिल नहीं कर सके, वे अब भी 31 दिसंबर 2023 तक विलंब शुल्क के साथ अद्यतन आईटीआर दाखिल कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!