SBI के ग्राहकों की बल्ले- बल्ले, अब FD करवाने पर मिलेगा पहले से ज्यादा ब्याज; देखे नई लिस्ट

फाइनेंस डेस्क | साल 2023 बस अब समाप्ति की ओर है, इसमें महज 3- 4 दिनों का समय ही बचा हुआ है. जल्द ही, नए साल की शुरुआत होने वाली है. अगर आप भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. SBI की तरफ से अपने ग्राहकों को साल के अंत में एक बड़ा तोहफा दिया गया है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है.

SBI State Bank of India

SBI ने नए साल पर ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा

एसबीआई बैंक की तरफ से न्यू ईयर गिफ्ट एफडी करवाने वाले ग्राहकों को दिया गया है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में 50 बेसिक प्वाइंट का इजाफा किया गया है और बढी हुई ब्याज दरें 27 दिसंबर 2023 से लागू भी हो चुकी है.

बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ब्याज दरों में यह वृद्धि 2 करोड रुपए से कम की एफडी करवाने पर की गई है. जानकारी देते हुए बताया गया कि एसबीआई की तरफ से 2 साल से कम और 3 साल से कम और 5 से 10 साल की एफडी की ब्याज दरों में किसी प्रकार का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है.

इन अवधि की ब्याज दरों में किया गया बदलाव

45 दिन और 180 दिनों से लेकर 210 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट करवाने पर ब्याज दरों में 0.5% का इजाफा किया गया है. 46 दिन से 179 दिन, 211 दिन से 1 साल से कम की अवधि में 0.25% तक की वृद्धि की गई है.

अगर वरिष्ठ नागरिक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में FD करवाते हैं, तो उन्हें 7.5% की दर से ब्याज का लाभ मिलने वाला है. अब एसबीआई की तरफ से सीनियर सिटीजन को एफडी करवाने पर ज्यादा ब्याज का लाभ दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!