हरियाणा में एक रेलवेकर्मी की घर बैठे जागी किस्मत, GST बिल अपलोड करते ही जीत गया 10 लाख का इनाम

अंबाला | केंद्र सरकार (Central Govt) की एक स्कीम हरियाणा के एक रेलकर्मी के लिए नए साल पर बड़ी खुशखबरी लेकर आई है. बता दें कि गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) अदा कर खरीदारी करना और बिल हासिल कर इसे ‘मेरा बिल- मेरा अधिकार’ ऐप पर अपलोड करना होता है. इस स्कीम की शुरुआत पिछले दिनों ही की गई थी. बिल अपलोड करने वालों में से लक्की ड्रा द्वारा विजेताओं का चयन किया जाता है और उन्हें इनाम में लाखों रूपए की धनराशि दी जाती है.

GST

1800 रूपए का बिल किया था अपलोड

इसी ऐप पर हरियाणा के रेलवे कर्मचारी रविन्द्र ने 1,800 रुपये मिठाइयों का बिल जीएसटी अदा कर अपलोड किया था. उनकी किस्मत चमकी और उनके इस बिल को इनाम के लिए चुना गया. सूचना उप आबकारी एवं कराधान आयुक्त दीपा चौधरी ने खुद रविन्द्र को इसकी जानकारी दी है.

एक दर्जन बिल किए थे अपलोड

करीब 4 साल पहले रेलवे में भर्ती होने वाले हिसार जिले के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले रविन्द्र ने बताया कि फिलहाल वह अंबाला में कार्यरत हैं. वह जब भी खरीदारी करता तो GST अदा किया हुआ बिल अवश्य लेता था. उसने एक दर्जन के करीब बिलों को इसी ऐप पर अपलोड किया था.

रविन्द्र ने बताया कि नवंबर महीने में उसने कंसल स्वीट्स से 1,800 रूपए की मिठाइयां खरीदी थी और इस खरीदारी पर जीएसटी अदा किया. इस बिल को उसने मेरा बिल मेरा- अधिकार ऐप पर अपलोड किया था. हालांकि, अपलोड करने के बाद वह भूल गया था लेकिन अब विभाग के अधिकारी ने सूचना दी है कि आपका बिल 10 लाख रूपए की ईनामी राशि के लिए चयनित हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!