वैष्णो देवी श्रद्धालुओं को नई साल पर बड़ी सौगात, कटरा से नई दिल्ली के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

नई दिल्ली | भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों को अतिरिक्त भीड़भाड़ से निजात दिलाने और सुविधाओं में इजाफा करने के उद्देश्य से निरंतर नए प्रयास कर रहा है. देश के प्रमुख बड़े शहरों की सीधी रेल कनेक्टिविटी की जा रही है ताकि कम समय में लोग अपना सफर पूरा कर सकें. इसके अलावा, यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) जैसी ट्रेनों को संचालित किया जा रहा है.

Vande Bharat Train

वैष्णो देवी श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात

नए साल पर भारतीय रेलवे ने वैष्णो देवी श्रद्धालुओं को एक और बड़ी सौगात दी है. रेलवे ने कटरा से नई दिल्ली के बीच नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, 30 दिसंबर से इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. रेलवे द्वारा दोनों ट्रेनों का इस रूट पर सफल ट्रायल पूरा किया गया है.

रेल मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कटरा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बीच रास्ते कठुआ और उधमपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी जिससे दोनों क्षेत्रों के लोगों को बड़ा फायदा पहुंचेगा. नई दिल्ली तक सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात मिलने से इन क्षेत्रों और आसपास के लोगों को काफी राहत मिलेगी और उनका राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक का सफर आसान हो जाएगा.

बता दें कि भारतीय रेलवे नई दिल्ली- अंबाला रेलमार्ग पर दो नई हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन संचालित करने की तैयारियां कर रहा है. इनमें एक ट्रेन दिल्ली से कटरा तो दूसरी पुरानी दिल्ली से अमृतसर के बीच चलाई जाएगी. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा. वर्तमान समय में उत्तर रेलवे की तरफ से दिल्ली- अंबाला रेलमार्ग पर दो वंदेभारत ट्रेन संचालित की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!