SBI ने दिया अपने ग्राहकों को बड़ा झटका, महंगी हुई EMI; जानिए क्या है MCLR रेट?

नई दिल्ली | यदि आप भी देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी कि स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) के ग्राहक है, तो आज की यह खबर सुनकर आपको एक बड़ा झटका लगने वाला है. एसबीआई की तरफ से आम लोगों को एक बड़ा झटका देते हुए EMI मे इजाफा किया गया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से एमसीएलआर के बेस रेट, ईबीएलआर और लिंक्ड लेंडिंग रेट में भी बढ़ोतरी की गई है. नई दरे आज यानि 15 दिसंबर से लागू भी की जा चुकी है.

SBI State Bank of India

क्या है MCLR रेट?

MCLR वह न्यूनतम ब्याज दर है जिस पर कोई भी बैंक किसी भी कस्टमर को लोन दे सकता है. एसबीआई की तरफ से बेस रेट मे 0.15% का इजाफा किया गया है. जिसके बाद, दरें बढ़कर 10.10 परसेंट से 10.25 परसेंट हो गई है. वहीं, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की बात की जाए, तो एमसीएलआर रेट 8% से 8.85% के बीच होगी. ओवरनाइट एमसीएलआर रेट अभी भी 8% ही है जबकि 1 महीने और 3 महीने की अवधि के लिए एमसीएलआर दरों में वृद्धि की गई है. 6 महीने की एमसीएलआर दर में 0.10% का इजाफा किया गया है. जिसके बाद, ब्याज भर बढ़कर 8.55% हो गई है.

SBI ने बढ़ाई आम लोगो की चिंता

इसी प्रकार 1 साल की एमसीएलआर दर भी 8.55% से 8.65% हो गई है. 2 साल और 3 साल की अवधि की एमसीएलआर दरों में 10 बेसिक प्वाइंट का इजाफा किया गया है. एसबीआई की तरफ से अपने स्पेशल फेस्टिवल कैंपेन ऑफर के तहत होम लोन की ब्याज दरों पर 65 बेसिक प्वाइंट तक की छूट भी ऑफर की जा रही है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह छूट रेगुलर होम लोन, फ्लेक्सीपे, एनआरआई, नॉन सैलरीड अपोन घर पर लागू है. होम लोन पर छूट लेने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!