SBI बैंक के ग्राहकों की लगी लॉटरी, बैंक ने फिर किया FD की ब्याज दरों में बदलाव; देखे लिस्ट

नई दिल्ली | भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से 8 फरवरी को रेपो रेट में 0.25% की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया गया था. रेपो रेट बढ़ने के बाद से ही लोन पर ब्याज दर बढ़ने के साथ- साथ FD की ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की जा रही है. इस बीच भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने फिक्स डिपॉजिट यानी की एफडी की रेट में 0.25% की बढ़ोतरी की है. SBI ने 2 करोड रुपए तक की एफडी पर ब्याज दर बढ़ा दिया है. बैंक की तरफ से बढ़ी हुई ब्याज दरें 15 फरवरी यानि आज से लागू कर दी गई है.

SBI State Bank of India

8 फरवरी को आरबीआई ने रेपो रेट में एक बार फिर 25 बेसिक प्वाइंट बढ़ाने का फैसला लिया था. जिसके बाद से सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों की तरफ से एफडी की ब्याज दरों में वृद्धि की जा रही है.

एसबीआई बैंक ने किया एफडी की ब्याज दरों में बदलाव

समय प्रतिशत (%)
7 दिन से 45 दिन 3
46 दिन से 179 दिन 4.5
180 दिन से 210 दिन 5.25
211 दिन से लेकर 1 साल से कम 5.75
1 साल से लेकर 2 साल से कम 6.80
2 साल से लेकर 3 साल से कम 7.00
3 साल से लेकर 5 साल से कम 6.50
5 साल और 10 साल तक 6.50

मौद्रिक नीति बैठक के बाद आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि दुनिया भर में बढ़ती महंगाई का दबाव भारत पर भी है. इस पर पूरी तरह काबू पाने के लिए एक बार फिर से कर्ज की ब्याज दरें बढ़ाना जरूरी हो गया है, इसी वजह से रेपो रेट में 25 बेसिक अंकों की वृद्धि की गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!