Career in Nursing: यदि आप भी बनाना चाहते हैं नर्सिंग में अपना करियर, तो जान लें यह पूरी खबर

नई दिल्ली, Career in Nursing | पिछले दिनों साल 2023- 24 के लिए बजट पास किया गया, इस केंद्रीय बजट में 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की गई. इस घोषणा के बाद से नर्सिंग में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए भी अवसर और बढ़ेंगे. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

nurse image

हाल ही में, पेश आम बजट में देश के प्रमुख स्थानों पर 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की गई. जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि इससे न केवल नर्सिंग स्टाफ की कमी दूर होगी बल्कि यहां संचालित होने वाले नए पाठ्यक्रमों से अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों को संचालित करने में सक्षम प्रशिक्षित कामगार भी तैयार किए जाएंगे.

सभी देश बना रहे हेल्थ केयर सिस्टम को मजबूत

सरकार की तरफ से स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, इससे युवाओं को अपने शहर में ही नर्सिंग कोर्स करने और उसके बाद सरकारी व निजी अस्पतालों में नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे. कोरोना संकट के बाद से ही तमाम सरकारी आंकड़ों और रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि भारत समेत यूके, आयरलैंड, जर्मनी, नीदरलैंड, फिनलैंड तथा बेल्जियम जैसे देशों में प्रशिक्षित नर्सों की लगातार भारी मांग बनी हुई है.

ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया की माने तो वैश्विक स्तर पर सभी देश मौजूदा समय में अपने हेल्थ केयर सिस्टम को मजबूत करने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं इसीलिए प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ की ज्यादा मांग है.

फिलीपींस के बाद भारत बना दूसरा ऐसा देश

आज के समय में फिलीपींस के बाद भारत दूसरा ऐसा देश है, जहां के प्रशिक्षित नर्स स्टाफ दुनिया के विभिन्न देशों में सबसे अधिक सेवाएं दे रहे हैं. नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले युवक-युवतियों के लिए देश- विदेश में हर जगह भरपूर अवसर सामने आ रहे है.

  • देश में नर्सों का अनुपात 1.7% है जबकि डब्ल्यूएचओ के मानको के अनुसार, एक हजार की आबादी पर 3 नर्सिंग स्टाफ होने चाहिए.
  • देश को साल 2024 तक डब्ल्यूएचओ के मानक पूरे करने के लिए 43 लाख नर्सिंग स्टाफ की आवश्यकता है.
  • 50% नर्सिंग स्टाफ मिडवाइव्स इस समय निजी क्षेत्र के अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहा है.

इस प्रकार बना सकते हैं नर्सिंग में करियर

यदि नर्सिंग के क्षेत्र में करियर की बात की जाए तो इसमें 3 तरह के कोर्स करके आप करियर को बना सकते हैं. इस क्षेत्र में एएनएम और जीएनएम का कोर्स करते हैं, यह डिप्लोमा स्तर का कोर्स है. इसी तरह आप बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग का कोर्स भी कर सकते हैं जो ग्रेजुएट स्तर का कोर्स है. इनमें से अपनी सुविधा और योग्यता के अनुसार, आप कोई भी कोर्स करके न नर्सिंग स्टाफ के रूप में अपना करियर बना सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!