7th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए कल का दिन अहम, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी

नई दिल्ली, 7th Pay Commission | केन्द्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनरों के लिए कल का दिन खुशियों भरा हो सकता है. केन्द्र की मोदी सरकार एक जुलाई को केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को एक बार फिर डीए में बढ़ोतरी की सौगात दे सकती है. जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि जुलाई में केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनरों के महंगाई राहत (DR) में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. अगर सब कुछ ठीक- ठाक रहा तो 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद आपकी सैलरी में करीब 41,000 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी.

7th Pay Commission DA

जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि केन्द्र सरकार आल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़ों के आधार पर जुलाई में डीए में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती हैं. AICP Index के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी महीने में यह आंकड़ा 125.1 पर था वहीं, फरवरी में यह 125 पर था. जबकि मार्च में यह बढ़कर 126 पर पहुंच गया. वहीं अप्रैल में AICPI इंडेक्स 127.7 अंक पर आ गया है. इसमें 1.35 फीसदी की बढ़त हुई है, अब मई का आंकड़ा आने वाला हैं और अगर मई में भी इस आंकड़े में इजाफा होता है तो डीए में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी निश्चित है.

सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी

अगर न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए पर देखें तो 40 प्रतिशत के हिसाब से सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 12960 रुपए में होगा. मतलब मौजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले 1080 रुपए हर महीने बढ़ेंगे. कुल मिलाकर 18000 रुपए बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों को सालाना 86400 रुपए महंगाई भत्ता का भुगतान होगा. वहीं, अगर अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर देखें तो सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 40968 रुपए में होगा. मतलब मौजूदा महंगाई भत्ते के मुकाबले 3414 रुपए हर महीने बढ़ेंगे. कुल मिलाकर 56900 रुपए बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों को सालाना 273120 रुपए महंगाई भत्ता का भुगतान होगा.

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये

2. नया महंगाई भत्ता (40%) 7,200 रुपये/माह

3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह

4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7200-6120 = 1080 रुपये/माह

5. सालाना सैलरी में इजाफा 1080 X12= 12,960 रुपये

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये

2. नया महंगाई भत्ता (40%) 22,760 रुपये/माह

3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह

4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 22,760-19,346 = 3,414 रुपये/माह

5. सालाना सैलरी में इजाफा 3,414 X12= 40,968 रुपये

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!