खत्म हुई Missed Call की माथापच्ची, Airtel लाया ये खास फीचर

टेक डेस्क | देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी भारती Airtel अपने यूजर्स के लिए एक खास फीचर लेकर आई है. ‘स्मार्ट मिस्ड कॉल अलर्ट’ नाम के इस फीचर के साथ यूजर्स मिस्ड कॉल अलर्ट तब देख पाएंगे जब उनका मोबाइल फोन नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर हो जाएगा. हालांकि यह कोई यूनिक फीचर नहीं है क्योंकि रिलायंस जियो के यूजर्स के लिए यह सुविधा पहले से ही उपलब्ध है. एयरटेल स्मार्ट मिस्ड कॉल अलर्ट यूजर्स के लिए तब दिखाई देंगे जब वे एयरटेल थैंक्स ऐप पर जाएंगे और मिस्ड कॉल अलर्ट सेक्शन ढूंढेंगे.

AIRTEL

मिस नही होगी कोई भी जरूरी कॉल

यह वास्तव में एक बेहद ही जरुरी सर्विस है जिसकी एयरटेल यूजर्स निश्चित तौर पर प्रशंसा करेंगे. कभी- कभी हम बहुत जरूरी कॉल्स को इस वजह से मिस करते हैं क्योंकि हमारा सिम कार्ड नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर हो जाता है और फिर मिस्ड कॉल के बारे में पता नहीं चल पाता क्योंकि न तो हमें मिस्ड कॉल की कोई रिंगटोन सुनी और न ही कॉलिंग ऐप पर मिस्ड कॉल का नोटिफिकेशन दिखाई दिया. लेकिन अब एयरटेल ने यह खास सुविधा शुरू करते हुए अपने यूजर्स की टेंशन को खत्म कर दिया है क्योंकि स्मार्ट मिस्ड कॉल अलर्ट के साथ यूजर्स अपने सिम के नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर होने पर छूटी हुई कॉल को देख पाएंगे.

एयरटेल के हर यूजर को मिलेगी सुविधा

अगर आप एयरटेल के यूजर्स हैं चाहे प्रीपेड हो या पोस्टपेड, आप एयरटेल थैंक्स ऐप से स्मार्ट मिस्ड कॉल फीचर का लाभ उठा सकेंगे. एक्टिव वॉयस कॉलिंग कनेक्शन वाला कोई भी एयरटेल यूजर इस सुविधा से लाभ उठा सकता है, भले ही उन्होंने किसी भी तरह का प्लान लिया हो.

जियो की सुविधा ज्यादा सुविधाजनक

बता दें कि रिलायंस जियो भी अपने यूजर्स को यह सुविधा पहले से उपलब्ध करा रहा है. जियो अपने यूजर्स को मिस्ड कॉल के बारे में सीधे SMS के माध्यम से सूचित करता है जब उनका सिम कार्ड नेटवर्क कवरेज क्षेत्र से बाहर हो. यह सुविधा बार- बार ऐप चेक करने से ज्यादा सुविधाजनक है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!