Haryana Jobs: संस्कृति मॉडल स्कूलों में की जाएगी शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा विभाग ने तैयार की व्यवस्था

जींद | राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी शिक्षकों की कमी अब नहीं होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने व्यवस्था कर लिया है. इन पदों को भरने के लिए सेंटर फार टीचर एक्रीडेशन टीचिंग प्रोफेशनल (CENTA) टेस्ट लिया जाएगा. जो शिक्षक इस टेस्ट को पास करेंगे उन्हें को इन स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी.

Teacher

शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर दी सूचना

इसके लिए शिक्षा निदेशालय की तरफ से सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर सूचना भेज दी है. वहीं, टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण ( Registration) करना होगा, इसके लिए भी लिंक खोल दिया है. वर्तमान में कई स्कूलों में तो पीजीटी ही पढ़ा रहे हैं. हिंदी से लेकर सामाजिक विज्ञान के पद भी खाली है. इधर, सामान्य राजकीय स्कूलों और माडल संस्कृति प्राथमिक स्कूलों में भी शिक्षकों की कमी बनी हुई है. यहां भी काफी पद खाली पड़े है.

विभाग की तरफ से जारी पत्र के अनुसार, इन पदों को भरने के लिए टेस्ट के पंजीकरण के लिए 24 घंटे लिंक ओपन रहेगा. इसमें अगले तीन महीनों के लिए पंजीकरण किया जा सकता है. अभ्यर्थी जिस महीने पेपर देना चाहता है, उससे पिछले एक महीने की सात तारीख तक पंजीकरण करवा पाएंगे. केवल इस माह के लिए पंजीकरण लिंक 15 जून तक खुला रहेगा. यह भी अवगत कराया है कि हर महीने अलग से कोई पत्र जारी नहीं किया जाएगा. परंतु यदि वर्तमान समय सारिणी में कोई बदलाव होता है तो सूचना दें दी जाएगी.

मार्च माह में लिया था विवरण

मार्च माह में भी शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों की छात्र संख्या और कार्यरत शिक्षकों का विवरण मांगा है. ताकि नए सत्र से पहले ही व्यवस्था की जा सके. निदेशालय सभी उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में छठी से 12वीं तक विषयवार विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर पीजीटी व टीजीटी के पद आवंटित या सृजित करेगा. अब इस टेस्ट के माध्यम से व्यवस्था करने की कोशिश की जा रही है.

सदानंद वत्स, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी जींद के अनुसार माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में टीजीटी की कमी को पूरा करने के लिए विभाग ने योजना तैयार की है. शिक्षक टेस्ट में भाग लेंगे. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. पंजीकरण के लिए लिंक ओपन हो गया है. इच्छुक शिक्षक लिंक पर आवेदन भेज सकते है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!