Multibagger Stock: कमजोर लिस्टिंग के बाद 5 गुना से ज्यादा चढ़ा शेयर, दो साल से कम समय में दिया कमाल का रिटर्न

नई दिल्ली|कोरोना काल के बाद स्टॉक मार्केट को न सिर्फ कई मल्टीबैगर स्टॉक मिलें हैं, बल्कि कई Multibagger IPO भी सामने आए हैं. एंजिल वन भी एक ऐसा ही IPO है जिसमें फिनटेक कंपनी का पब्लिक इश्यू सितंबर 2020 में 305 रुपए से 306 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के प्राइस बैंड पर लांच हुआ था. एंजिल वन के शेयर की आज कीमत लगभग 1,460 पर पहुंच गई है. इस प्रकार लिस्टिंग के बाद दो साल से भी कम समय में इस शेयर की कीमत लगभग पांच गुना हो चुकी है.

share

दो साल पहले डिस्काउंट पर हुई थी लिस्टिंग

Angel One के शेयरों की 5 अक्टूबर 2020 को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर कमजोर लिस्टिंग हुई थी. फिनटेक कंपनी का शेयर 306 रुपए के अपर प्राइस बैंड की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 275 रुपए पर खुला था. उसके बाद से इस शेयर के दमदार प्रदर्शन ने हर किसी को खुश होने का मौका दिया है.

पिछले एक माह के दौरान यह शेयर लगभग दस प्रतिशत मजबूत होकर 1,335 रुपए से बढ़कर 1,460 रुपए के स्तर पर पहुंच चुका है. साल 2022 में Angel One के शेयरों ने निवेशकों को 20 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. इसी प्रकार लिस्टिंग के बाद यह मल्टीबैगर स्टॉक 257 रुपए से बढ़कर 1,460 रुपए के स्तर पर पहुंच चुका है. इस तरह दो साल से भी कम समय में इस शेयर ने 470 फीसदी का रिटर्न दिया है.

इसकी शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो यदि इस फिनटेक कंपनी के शेयर में साल 2022 की शुरुआत में किसी ने 1 लाख रुपए लगाए होते तो यह अमाउंट बढ़कर 1.20 लाख रुपए हो जाती. वही यदि किसी निवेशक ने इस मल्टीबैगर स्टॉक में लिस्टिंग के दिन निवेश किया होता तो यह राशि आज बढ़कर 5.70 लाख रुपए हो जाती.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!