Jio को टक्कर देने Airtel ने लॉन्च किए साल भर की वैलिडिटी वाले दो रिचार्ज प्लान, यहां जानिये डिटेल

टेक डेस्क | Airtel और Jio दोनों ही अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर बेहतर रिचार्ज प्लान लॉन्च करते रहते हैं. एयरटेल और जियो के बीच अब कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इसी दिशा में दोनों ही कंपनियों की तरफ से अपने रिचार्ज प्लान में बदलाव किया जा रहा है. अभी एयरटेल का नया रिचार्ज प्लान काफी चर्चाओं में है. इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको काफी कम कीमतों में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा मिल रही है. आज की इस खबर में हम आपको इस रिचार्ज प्लान के बारे में डिटेल से जानकारी देंगे.

Airtel Jio

जानें खास रिचार्ज प्लान

एयरटेल के इस प्लान की कीमत 1,799 रुपए है. अक्सर एयरटेल का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान काफी चर्चाओं में रहता है. इसका रिचार्ज करने से पहले आपको कुछ चीजों के बारे में अवश्य जानकारी लेनी चाहिए. इस प्लान में जहां आपको एक तरफ 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. आप साल भर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं, इसमें एसटीडी और रोमिंग भी शामिल है.

वहीं, दूसरी तरफ इसमें आपको 24 जीबी डाटा भी दिया जाता है. एयरटेल एनुअल प्लान में आपको Apollo 24/ 7 Circle सब्सक्रिप्शन भी 3 महीने के लिए दिया जाता है. साथ ही, फास्टैग रिचार्ज करने पर आपको 100 रूपये का कैशबैक मिलता है. इसके अलावा, फ्री हेलो ट्यून्स की सुविधा दी जा रही है. इसमें आप विंक म्यूजिक भी हासिल कर सकते हैं. इस प्लान में फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिलती है.

इसी प्रकार एयरटेल का एक और प्लान है, जिसकी कीमत 1,599 रूपये है. इस प्लान में आपको 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. आप अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. साथ ही, इसमें आपको 24 जीबी डाटा भी दिया जाता है. इस प्लान में आपको 3,600 SMS दिए जा रहे हैं.

यदि आप ऐसा प्लान तलाश कर रहे हैं, जिसमें आपको साल भर की वैलिडिटी चाहिए परंतु डाटा भले ही कम हो तो यह दोनों ही रिचार्ज आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से दोनों में से किसी एक रिचार्ज प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!