BSNL ने दी खुशखबरी, 397 रूपये के इस प्लान में मिले रहे ढेरो बेनिफिट्स

गैजेट डेस्क | भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) की तरफ से समय- समय पर अपने ग्राहकों के लिए कई प्रकार के रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जाते हैं. बीएसएनएल की तरफ से कोई नया रिचार्ज प्लान लॉन्च नहीं किया गया है. बता दें की कंपनी की तरफ से अपने पहले वाले रिचार्ज प्लान में ही कुछ बदलाव किए गए हैं. यदि आप भी कम कीमत वाले प्लान की तलाश में रहते हैं, तो BSNL का यह प्लान आपके लिए काफी बेहतरीन साबित हो सकता है. कंपनी की तरफ से प्लान से जुड़े ऑफर्स में बदलाव किया गया है.

BSNL

BSNL के इस रिचार्ज प्लान में किए गए बदलाव

इस प्लान की कीमत 397 रुपए रखी गई है. पहले इस प्लान में ग्राहकों को 180 दिनों की वैलिडिटी दी जाती थी, अब वैलिडिटी को घटकर 150 दिनों का कर दिया गया है. लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश करने वाले ग्राहकों के लिए यह रिचार्ज प्लान एकदम बढ़िया है. यह रिचार्ज प्लान उन ग्राहकों के लिए एकदम बढ़िया है, जो अपनी सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं. अब यह प्लान और भी महंगा हो गया है.

अब 180 की बजाय 150 दिनों की मिलेगी वैलिडिटी

पहले 180 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2GB डाटा मिलता था. इसके अलावा, 60 दिनों के लिए अनलिमिटेड फोन कॉल और 100 SMS की भी सुविधा मिलती थी. अब ग्राहकों को यह सभी सुविधाएं बस 30 दिनों के लिए ही मिलती है. लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले ग्राहकों के लिए यह प्लान एकदम बढ़िया है. 400 रूपये से कम कीमत में वह 150 दिनों तक सिम एक्टिव रख सकते है.

इस ऑफर की सहायता से लोगों को काफी कम खर्चे में अपना दूसरा सिम एक्टिव रखने में सहायता मिलती है. इसके विपरीत, आप प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी का कोई प्लान सेलेक्ट करते हैं तो आपका खर्चा बढ़ जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!