BSNL ने लॉन्च किया धमाकेदार प्लान, अब 800 से कम में मिलेंगे 395 दिनों तक कई फायदे

नई दिल्ली, BSNL Plans | अब तक तो जनता पेट्रोल- डीजल की कीमतों से परेशान थी. लेकिन आजकल Reliance Jio, Airtel और Vodafone – Idea के प्लान की बढ़ती कीमतों ने भी लोगों को परेशान किया हुआ है. ये प्लान इतने महंगे हो गए है कि लोग दूसरी कंपनी में अपना नंबर पोर्ट करवा रहे हैं. लेकिन इन सभी कंपनियों में से एक कंपनी ऐसी भी जिसने अपने प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है. तो अगर आप भी प्लान की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं, तो हम आपको आज BSNL के ऐसे शानदार प्लान के बारे में बताएंगे जिसमें आपको कम कीमत में एक साल के प्लान के साथ कई बेनिफिट्स भी मिलेंगे.

BSNL

BSNL Rs 797 वाला प्लान

BSNL का 797 रुपये वाला प्लान 395 दिनों की वैधता के साथ मिलता है. इसी के साथ टेलीकॉम ऑपरेटर ने 30 दिनों की अधिक वैधता करने की भी घोषणा की है. लेकिन इस अधिक वैधता का उपयोग आप तभी कर पाएंगे जब आप 12 जून, 2022 तक इस प्लान को लेंगे. इसमें आप पहले 60 दिनों के लिए सभी लाभों का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन 60वें दिन के बाद आपको कॉल करने या इंटरनेट ब्राउज करने के लिए टॉकटाइम या डेटा प्लान का विकल्प चुनना होगा.

इस प्लान में कौन – कौन से मिलेंगे लाभ

अगर इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो BSNL के 797 रुपये वाले प्लान में पहले 60 दिनों के लिए 2GB डेली डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस दिए जाएंगे. वहीं, 60वें दिने के बाद डेटा स्पीड को घटाकर 80 KBPS कर दिया जाएगा.

क्या है Jio, Airtel और Vi के साल भर का प्लान

Vodafone Idea 1799 रुपये में 365 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान देता है. जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 24GB डेटा और 3600SMS दिए जाते हैं. Airtel के पास भी सेम यही प्लान है. वहीं, अगर बात करें Jio की तो उसमें 2545 रुपये में 365 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान मिलता है. जिसमें आपको रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS दिए जाते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!