Jio ने लॉन्च किया JioBook लैपटॉप, 7 से 8 घंटे चलेगी बैटरी; जानिये कीमत

नई दिल्ली | रिलायंस Jio ने अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया. बता दे कि रिलायंस Jio की तरफ से अपना पहला लैपटॉप जियो बुक (JioBook) लॉन्च कर दिया गया है. सरकार के E-Marketplace पोर्टल पर लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में जानकारी रिवील की गई है. 2GB रैम वाले लैपटॉप की कीमत 19,500 रूपये रखी गई है. वहीं, इस लैपटॉप को सेलिंग के लिए भी उपलब्ध करवाया गया है. बता दें कि अभी इस लैपटॉप को हर कोई नहीं खरीद सकता.

jio laptop

मिलेगी HD LED बैकलिट एंटी ग्लेयर स्क्रीन

सरकारी डिपार्टमेंट ही इसे GeM पोर्टल के माध्यम से खरीद सकते हैं. दिवाली के बाद आम आदमी भी इस लैपटॉप को खरीद पाएंगे. दिल्ली के प्रगति मैदान में इंडियन मोबाइल कांग्रेस में भी जियो बुक को डिस्प्ले के लिए रखा गया था. इस लैपटॉप में दो जीबी की रैम और 32जीबी की स्टोरेज मिलेगी.

कंपनी ने इस लो बजट लैपटॉप में 6 से 8 घंटे की बैटरी बैकअप का दावा किया है. 1.2 किलो के इस डिवाइस में 1 साल की ब्रांड वारंटी भी दी जा सकती है. Jio बुक में 11.6 इंच की HD LED बैकलिट एंटी ग्लेयर स्क्रीन मिलेगी.

ये होंगे फीचर्स

नॉन टचस्क्रीन डिवाइस में 1366*768 पिक्सल का रेजोल्यूशन है. डिवाइस मे यूएसबी 2.0 पोर्ट, 3.0 और एचडीएमआई पोर्ट आएगा. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी अवेलेबल है. Jio बुक में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 665 ऑक्टा कोर प्रोसेसर इनबिल्ट है. स्टैंडर्ड फॉर्म फैक्टर से फीचर डिवाइस में मैटलिक हिंज लगी है.

इसका चेसिस ABS प्लास्टिक से बना हुआ है. इस डिवाइस में आपको 802.11ac Wifi कनेक्टिविटी मिलेगी. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर वाले डिवाइस में ब्लूटूथ वर्जन 5.2 शामिल है. यह डिवाइस 4G मोबाइल ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!