हरियाणा पंचायत चुनावों को लेकर ताजा अपडेट आई सामने, जानें क्या है इलेक्शन कमीशन की तैयारी

चंडीगढ़ | हरियाणा में किसी भी समय पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव का बिगुल बज सकता है. अंदरुनी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, स्टेट इलेक्शन कमीशन 11-11 जिलों में चुनाव कराने की तैयारियों पर विचार कर रहा है. यानि पहले 11 जिलों में चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी, फिर बाकी बचे 11 जिलों में चुनाव कराए जाएंगे. स्टेट इलेक्शन कमीशन ने इन चुनावों को लेकर अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है.

Election Vote

सूत्रों का कहना है कि पहले जिन 11 जिलों में चुनाव होंगे, वहां पहले चरण में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव कराए जाएंगे जबकि दूसरे चरण में सरपंच-पंच की चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होगी. जिला परिषद, ब्लॉक समिति और सरपंच के चुनाव EVM मशीन से होंगे जबकि पंच के चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे.

नवंबर के दूसरे सप्ताह में चुनाव होने की संभावना

संभावना जताई जा रही है कि पंचायत चुनाव नवंबर के दूसरे सप्ताह में हो सकते हैं क्योंकि अक्टूबर में त्योहारी सीजन है और 3 नवंबर को आदमपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. सूत्रों का कहना है कि 7 अक्टूबर को राज्य चुनाव आयोग इन चुनावों को लेकर तारीखों का ऐलान कर सकता है. प्रदेश सरकार भी अब पंचायत चुनावों को जल्द करवाने के मूड में नजर आ रही है.

प्रदेश में 3 नवंबर को आदमपुर उपचुनाव और 5-6 नवंबर को हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की परीक्षा होनी है जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे. 6 नवंबर को ही आदमपुर उपचुनाव का रिजल्ट घोषित होगा. इसी वजह से पंचायत चुनाव नवंबर के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, इलेक्शन कमीशन द्वारा चुनाव तारीखों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन कमीशन सभी जिलों में 73 हजार से ज्यादा ईवीएम की तैयारी कर चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!