FasTag रिचार्ज करवाते समय इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, वरना नहीं होगा रिचार्ज

नई दिल्ली, FasTag Recharge | टोल प्लाजा पर लगे लंबे जाम से निजात पाने के लिए सरकार की तरफ से FasTag की शुरुआत की गई है. बता दें कि यह एक प्रकार का ऐसा सिस्टम है जिसमें आपको गाड़ी रोकने के बाद नगद टोल भुगतान नहीं करना होता. वही इसके इस्तेमाल के जरिए आप अपनी गाड़ी लेकर जाएंगे तो खुद ही टोल का भुगतान FasTag के इस्तेमाल से हो जाएगा.

FasTag

FasTag रिचार्ज करवाते समय इन बातों का रखें ध्यान 

इसके लिए आपको इसमें रिचार्ज करवाना होगा . रिचार्ज करवाने के लिए आपको कुछ विशेष बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है. यदि आप इन बातों को ध्यान में नहीं रखते, तो आपके बैंक अकाउंट से पैसे भी कट सकते हैं और रिचार्ज भी नहीं होगा. पेटीएम,फोन पे से फास्टैग रिचार्ज करने से पहले आपको गाड़ी का नंबर दर्ज करना होगा. यदि आपने गाड़ी का नंबर गलत दर्ज किया, तो आपके बैंक अकाउंट से पैसे तो कट जाएंगे,परंतु रिचार्ज नहीं होगा.

साथ ही आपको इस बात का भी विशेष ध्यान रखना है कि आपका Fastag कौन से बैंक से लिंक है. यह किसी न किसी बैंक से लिंक अवश्य होना चाहिए. यदि आप पेटीएम पर रिचार्ज करने जाते हैं तो सबसे पहले आपको बैंक से संबंधित ही सवाल पूछा जाएगा, बैंक की सभी डिटेल दर्ज करने के बाद ही आपका रिचार्ज हो पाएगा. यदि आप यहां पर गलत जानकारी भरते हैं तो आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट जाएंगे, लेकिन रिचार्ज नहीं होगा.

FasTag यूजर्स के अकाउंट में पैसे ना होने की स्थिति में ज्यादा परेशानी हो सकती है. यूजर्स को दुगना चार्ज तक देना पड़ सकता है. वही कम पैसे होने की स्थिति में युवक को तुरंत रिचार्ज करवा लेना चाहिए. कई बार रिचार्ज करने के बाद भी अकाउंट में पैसे आने में थोड़ा समय लग जाता है. यदि आपकी कार में FasTag नहीं है, तो तुरंत लगवा ले और उसे रिचार्ज करवा कर रखें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!