WhatsApp पर आया पोल का फीचर, इस तरह से उठाएं इस फीचर का लाभ

नई दिल्ली | दुनिया भर में WhatsApp के 2 अरब से भी ज्यादा यूजर्स है. अगर भारत की बात की जाए तो व्हाट्सएप के करीब 48.9 करोड़ यूजर्स है. व्हाट्सएप को साल 2009 में लांच किया गया था. उसके बाद समय के साथ-साथ इसके कई नए फीचर्स भी लांच किए गए. हाल ही में व्हाट्सएप ने अपने पोल फीचर को लॉन्च किया है. इस फीचर का इस्तेमाल ग्रुप चैट और इंडिविजुअल चैट दोनों के लिए किया जा सकता है. व्हाट्सएप पोल के जरिए आप अपने किसी सवाल पर लोगों की राय या प्रतिक्रिया जान सकते हैं.

WhatsApp 2

इस प्रकार काम करता है नया फीचर

  • इसके लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ओपन करना होगा, फिर ग्रुप या इंडिविजुअल चैट पर क्लिक करें.
  • अब एंड्राइड पर अटैचमेंट बटन और आईओएस पर प्लस बटन पर टैप करें.
  • यहां आप पोल ऑप्शन देख पाएंगे, पोल पर टैप करें.
  • अब अपना सवाल Ask Question वाले ब्लॉक में लिखें.
  • इसके बाद, आपको वोटिंग में जवाब जोड़ने होंगे.
  • अब सेंड बटन पर क्लिक करना होगा.

अब आपका पोल भेजा जाएगा और ग्रुप के यूजर वह व्यक्ति जिसके साथ आप ने पोल शेयर किया है वो पोल पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे पाएंगे. एक अकेला व्यक्ति यदि चाहे तो उत्तर के रूप में सभी ऑप्शंस को भी सेलेक्ट कर सकता है. पोल को शेयर या फॉरवर्ड नहीं किया जा सकता. हालांकि, आप उनका जवाब दे सकते हैं और रियेक्ट कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!