बिल्कुल AC की तरह दिखता है यह स्पेशल कूलर, कीमत 15 हजार रूपये से भी कम; पढ़े फीचर

गैजेट डेस्क | गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है. कूलर, एयर कंडीशनर और पंखे बिकने शुरू हो गए हैं. गर्मियों से बचने के लिए AC सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है, परंतु इसकी कीमत ज्यादा होती है जिस वजह से लोगों की जेब पर ज्यादा प्रभाव पड़ता है. अधिकतर लोग AC की जगह कूलर का इस्तेमाल करते हैं. मौजूदा समय में कई तरह के कूलर उपलब्ध है. आप इस समय AC की तरह दिखने वाले Wall Mounted Air Cooler भी बाजार से खरीद सकते हैं.

coller

AC की तरह टांग सकते हैं इसे भी दीवार पर

Symphony Cloud पर्सनल दुनिया का ऐसा कूलर है जिसे आप किसी जगह पर रखने के साथ-साथ AC की तरह दीवार पर भी टांग सकते हैं. यह कूलर बिल्कुल AC की तरह ही दिखाई देता है. वही इसकी कीमत AC से काफी कम है. यह बिजली की खपत भी कम करता है, जिस वजह से गर्मियों से बचने के लिए यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित सकता है. आप इसे आसानी से ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन से खरीद सकते हैं. वहां पर इसकी कीमत 14699 रूपये है.

ये है शानदार फीचर्स

ग्राहक इस कूलर को  EMI पर भी खरीद सकते है. इसके अलावा,  इस पर कई बैंक ऑफ़र भी मिल रहे हैं. HSBC कैशबैक कार्ड, क्रेडिट कार्ड लेन-देन वाले ग्राहक 250 का 7 परसेंट तत्काल डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. Symphony Cloud स्माल कूलर में 15 लीटर की क्षमता वाला टैंक अलार्म है, इसका कवरेज एरिया 57 क्यूबिक मीटर है.

कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि क्रॉस वेंटीलेशन और इफेक्टिव कूलिंग के लिए आप कमरे के दरवाजे और खिड़किया खोलकर इसका इस्तेमाल कर सकते है. यह कूलर 20 फीट की दूरी तक हवा फेंकने में सक्षम है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!